Tuesday, August 14, 2012

अन्ना-रामदेव गो बैक !


मेरे मोहल्ले की गली का टी पॉइंट......... एक ऐसा पॉइंट जो अपने में खूबसूरती से द्विअर्थ समेटे है ! एक तो यह कि गली वहाँ  से लेफ्ट और राईट दो दिशाओं में निकल पड़ती है और पहला साधारण अर्थ तो यही है कि इस टी पॉइंट से गली दायें-बाएं दो भागो में विभक्त हो जाती है ! किन्तु जो सबसे महत्वपूर्ण पहलू है, वह है इस टी पॉइंट पर रामभरोसे जी की चाय की दूकान का होना, जो 'रामभरोसे टी पॉइंट' के नाम से मशहूर है, इस पूरे  इलाके में ! इसकी भी दो खासियते है, एक तो यह कि यहाँ की चाय मोहल्ले की तमाम पाक और कुकरी प्रबंधन में निपुण और सर्टिफिकेट कोर्स हासिल घरवालियों की चाय को मात देती है, और दूसरी यह कि इस खोखे के प्रोप्राइटर मिंया रामभरोसे अपने को किसी खबरिया चैनल के कर्णव् और यहाँ आने वाले तमाम चायनवाज निठल्ले और खूसट, बूढ़े और जवान अपने को किसी लोंग्रेसी प्रवक्ता से कम नहीं समझते! और समझे भी क्यों नहीं, इन्हें हर पर्दा चाहे हो रेशम का हो या मलमल का, अन्ना के खद्दर का हो या फिर बाबा रामदेव के भगवे का , उन्हें इसे "फाश" करने की महारत जो  हासिल है, बस ! एक बार पर्दा उनके सामने से होकर गुजरना चाहिए, फिर देखिये कि ये किस खूबसूरती से उसे फाश करते है !

फुर्सत पर मैं भी कभी-कभार इस मंडली में शामिल होने चला जाता हूँ, और कल भी पहुँच गया था ! टी-पॉइंट पर परोसी गई चाय भले ही ठंडी होती जा रही थी किन्तु वहाँ के सियासी हलके में यह चर्चा काफी गरम थी कि रामदेव और अन्ना हजारे और कुछ नहीं बल्कि बीजेपी के मोहरे हैं, और राजनीति कर रहे है ! इनका मकसद भ्रष्टाचार ख़त्म करना नहीं है बल्कि बीजेपी को सत्ता में लाना मात्र है ! मैं ठहरा गाँव का पढ़ा हुआ एक निचट गंवार, पोलिटिक्स क्या है, उसकी एबीसीडी तक नहीं मालूम ! अत : सवाल कर बैठा उन शहरी सभ्य लोगो से कि भैया, अगर आप ये समझते हो कि अन्ना और रामदेव सिर्फ राजनीति कर रहे है , उनका उद्देश्य सिर्फ सत्ता हथियाना है तो जहां आपने साठ साल तक एक ख़ास पार्टी को झेला, पांच साल इन्हें भी झेल लो, अगर ये भी कुछ नहीं कर पाए तो पांच साल बाद आपके पास विकल्प तो हासिल है ही इन्हें बाहर फेंकने का ! सब ने एक स्वर में कहा " अबे अब तू कहाँ से आ टपका, ये कुछ नहीं करेंगे सिर्फ बीजेपी को जिताएंगे ! मैं भी कहाँ चुप रहने वाला था, अगला सवाल दाग दिया ; भैया, माना कि बीजेपी भी बुरी है , किन्तु इन यूंपी के भइयों से तो ज्यादा बेहतर ही होगी , जो खुलेआम अपने कर्मचारियों को चोरी करने और कमीशन खाने की सलाह दे रहे है ! मेरा इतना कहना था कि सभी चायनवाज मुझ पर टूट पड़े ! कहने लगे, अबे, यूपी के अधिकारी और कर्मचारी भरष्ट और चोर नहीं होते तो आज चार दिन गुजर गए हैं अखिलेश के चाचा को वो बात कहे हुए, अब तक हंगामा मच चुका होता पूरे प्रदेश में ! सारे सरकारी कर्मचारी  सड़कों पर उतरकर कहते कि तुमने ये बात हमारे लिए कैसे कह दी कि चोरी करो मगर थोड़ा-थोड़ा खाओ, क्या तुम्हे हम चोर नजर आते है ? लेकिन एक माई के लाल ने भी अपनी जुबान नहीं खोली! यह क्या दर्शाता है ? यही न कि सिस्टम में सब के सब चोर है ! फिर भ्रष्टाचार खत्म होगा कहा से जब सब चोर ही घुसे बैठे है ? और इतना कहने के बाद वे एक सुर में नारेबाजी करने लगे ! अन्ना-रामदेव वापस जाओ --- अन्ना-रामदेव गो बैक......!

अदना सा मैं, भला क्या करता ; बस अपने पास आये एक मेल को मोबाइल पर पढने लगा, लिखा था;
May your happiness increase like Petrol Price,
May your sorrow fall like Indian Rupee, &
May your joy fill your heart like corruption in India …!!!

_______________________________________________________________________________________________________________

Congress is fulfilling its promise, when they said: GDP will rise this year.

The only thing, they forgot to tell us its full form:

G= Gas & Gold
D= Diesel & Dollar
P= Petrol & Price

_______________________________________________________________________________________________________________________

Pleasure & Pain come at the same price: Rs.80/- for a Beer Bottle OR 1 Litre Petrol.
Decision is yours… झूम लो, या घूम लो.!!!
_____________________________________________________________________________________________

Dear Father-in-Law,

I deeply regret taking a Car in dowry.
Please take your Daughter or Car back…
I cannot afford both.

________________________________________________________________

Now Tata Nano’s fuel cost will be more than its EMI per month!

________________________________________________________________________________________________

Finally it has happened…
After decades,
Beer is now cheaper than petrol !!!
Now, there will be a new slogan: JUST DRINK; DON’T DRIVE !!!

______________________________________________________________________

'Drink and drive' should not be a problem now.
After all, how many will be able to afford alcohol and petrol on the same day?

________________________________________________________________________________________________

We have the world’s cheapest car and the world’s costliest petrol. रिकॉर्ड बन गया!!!
Signboard at Petrol pump: Buy Petrol worth Rs. 20,000 and get a TATA Nano Car absolutely free.

_____________________________________________________________________________________________

Man at Petrol Pump: Full tank कर दो...
Attendant: Sir, PAN Card की copy दो...
Man: What? Why? How?
Attendant: Sir, it’s a HIGH VALUE TRANSACTION !!!

_______________________________________________________________________________________________

Amitabh Bachchan has decided to take all his payments in Dollars
Because……….
वो आज भी गिरे हुए पैसे नहीं उठiता...!!!
________________________________________________________

Dharmendra’s new dialogue:
कुत्ते... कमीने... तेरी गड्डी का पेट्रोल पी जाऊंगा..

______________________________________________________

Beti: Mom, He is JUST A FRIEND!
Mom: हमने दुनिया देखि है, बेटी... 2 लीटर पेट्रोल जलाके घरआने वाला कभी JUST FRIEND नहीं होता...

_________________________________________________________________


Dear Rupee,
तुम मेरे प्यार में इतना गिर जाओगे,
ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था...
~तुम्हारा ~
Dollar

_____________________________________________________________________________________
रामचंद्र कहे गए सिया से, ऐसा कलयुग आएगा,
कार कैश पे लेगा हर कोई, पेट्रोल लोन से भरवाएगा...!!

Wishing you all a

Happy
Independence
Day !

अंत में बस इतना ही निवेदन करूंगा कि कल स्वतंत्रता दिवस पर दिवंगत कॉंग्रेसी नेता  देशमुख के निधन की आढ़ में  दो मिनट का मौन रखकर यह मनन जरूर कीजिएगा कि क्या हमें वास्तविक तौर पर आजादी मिली या फिर हम अभी तक मुगालते में ही जी रहे है ! 

लुंठक, बटमारो के हाथ में आज सारा मेरा देश है,
गणतंत्र बेशक बन गया हो, स्वतंत्र  होना शेष  है !    

एक बार पुन:  स्वतन्त्रता दिवस की आपको हार्दिक शुभ कामनाये !

19 comments:

  1. हा हा हा ! बढ़िया लेकिन बेरहम, बेदर्दी जोक्स . :)
    अच्छा व्यंग लिखा है .
    जब कुछ न बने तो पौलिटिक्स में ही कूद पड़ो .
    रिटायर्मेंट के बाद यही करना चाहिए .

    ReplyDelete
  2. व्यंग्य के माध्यम से अपनी बात कहना भी कला है , बधाई

    ReplyDelete
  3. अन्ना बाबा घेरते, हैं गन्ने के झाड़ |
    शेर सदन में जा घुसा, सुनिए उच्च दहाड़ |

    सुनिए उच्च दहाड़, भाड़ में जाये कंट्री |
    रहे शक्ति सब ताड़, बड़े चालू ये मंत्री |

    अम्मा की संपत्ति, भला क्यूँ जाने देंगे |
    इसके बल पर पुन:, बाद में शासन लेंगे ||

    ReplyDelete
  4. आज तो फूल डोज़ दे दी गोदियाल जी| कटाक्ष, व्यंग्य और आखिर में किमाश्चर्यम वाली संवेदना|

    ReplyDelete
  5. बढिया व्यंग और मोबाइल मेसेजेस तो बहुत ही जोरदार ।

    ReplyDelete
  6. कथा का निष्कर्ष यह निकला कि अगले बजट में चाय का दाम और कर पेट्रोल और सिगरेट के रेट से बढना चाहिये!

    ReplyDelete
  7. बढ़िया व्यंग्य के दोनों लक्षण विद्यमान हैं -

    होंठों पर हँसी -आँख में आँसू!

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर कथा
    पर्लियामेंट के
    अंदर ये क्यों नहीं
    सब होता
    अन्ना रामदेव लौट आओ
    पार्लियामेंट में जाकर
    अब कर के कुछ आओ
    बी जे पी कांग्रेस
    सपा बसपा को
    रहने भी दो
    लोकतंत्र है तुम
    भी अन्ना रामदेव
    पार्टी एक बनाओ
    सारे देश के अन्नाओं
    और रामदेवों को
    एक बार तो
    अलग से आजमाओ!







    ReplyDelete
  9. वाह आज तो आपका मोबाइल भी छा गया

    ReplyDelete
  10. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जय हिंद!

    ReplyDelete
  11. बेहद सटीक व्यंग्य । बिल्कुल दिल से लिखा गया ।

    ReplyDelete
  12. गज़ब ... और मोबाइल के मेसेज तो खतरनाक ...
    मज़ा अ गया जी ..
    १५ अगस्त की शुभकामनायें ...

    ReplyDelete
  13. व्यंग्य के माध्यम से बहुत कुछ कह डाला मोबाइल के मेसेज भी कमाल के हैं कुलमिलाकर पोस्ट रोचक भी और संदेशपरक भी बहुत अच्छी लगी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  14. ये मैसेज आपके मोबाइल पर ही क्यों आये भाई ? हमारे क्यों नहीं? स्वतंत्र भारत के पीड़ित व्यक्ति हम भी तो हैं. (दिल जले की तरह) "पेट्रोल जले" हम भी तो हैं.
    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  15. भैया स्विस बैंक में मुंह काला किया हुआ है . ....फसवा गई शातिर सास ,क्या करे क्या सोनियो मानी ..May your happiness increase like Petrol Price,
    May your sorrow fall like Indian Rupee, &
    May your joy fill your heart like corruption in India …!!!May your Capital flourish in swiss bank भाई जान जो कहो व्यंग्य विधा में आपने लठ्ठ गाढ़ दिए ..बधाई उत्कृष्ट रचना के लिए .
    कृपया यहाँ भी पधारें -
    बृहस्पतिवार, 16 अगस्त 2012
    उम्र भर का रोग नहीं हैं एलर्जीज़ .
    Allergies

    ReplyDelete
  16. हर मोहल्ले में सलाहकार समिति बनी है..

    ReplyDelete
  17. बहुत बढ़िया व्यंग्य .... तीखे कटाक्ष करते एस एम एस

    ReplyDelete

सहज-अनुभूति!

निमंत्रण पर अवश्य आओगे, दिल ने कहीं पाला ये ख्वाब था, वंशानुगत न आए तो क्या हुआ, चिर-परिचितों का सैलाब था। है निन्यानबे के फेर मे चेतना,  कि...