Saturday, February 2, 2013

ख्वाइश !










आ जाए बस कोई इक यार बनके,
रहन - कश्ती का खेवनहार बनके, 
बस मेरा किरदार बनके इक अनूठा, चलेगा।

फहर फर-फर सावन फुहार छनके ,   
प्रीत में झनक झन रूह-तार झनके, 
प्रेम सच्चा करे हमसे या झूठा-मूठा, चलेगा। 

खनन खन-खन सागर द्वार खनके,   
साहिलों से टकराके पतवार खनके,
दिल भले साबूत मिले या टूटा-फूटा, चलेगा। 

सुघड सज-धज बन बार-बार ठनके, 
ठुमकठम-ठुमकियाँ  देह-धार ठनके,  
खुश रहे पल-पल सदा या रूठा-रूठा, चलेगा।  

11 comments:

  1. सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  2. अनूठी दुनिया में सब ठूँठ से अचम्भित खड़े हैं।

    ReplyDelete
  3. फोटो में पीछे दिखने वाला यार बहुत खतरनाक है। :)

    ReplyDelete
  4. खनन खन-खन सागर द्वार खनके,
    साहिलों से टकराके पतवार खनके,
    दिल भले साबूत मिले या टूटा-फूटा,चलेगा।,,,,

    बेहतरीन प्रस्तुति,,,,अजी,,बिलकुल चलेगा,,,

    RECENT POST शहीदों की याद में,

    ReplyDelete
  5. बेहतरीन प्रस्तुति......

    ReplyDelete
  6. फहर फर-फर सावन फुहार झनके,
    प्रीत में झनक झन रूह-तार झनके,
    प्रेम सच्चा करे हमसे या झूठा-मूठा, चलेगा ..

    बिलकुल चलेगा ... बस एहसास तो हो ...

    ReplyDelete
  7. वाह लाजवाब ख्वाहिश. पर ताऊ इतना शरीफ़ सा क्य़ूं बैठा है?

    रामराम.

    ReplyDelete

सहज-अनुभूति!

निमंत्रण पर अवश्य आओगे, दिल ने कहीं पाला ये ख्वाब था, वंशानुगत न आए तो क्या हुआ, चिर-परिचितों का सैलाब था। है निन्यानबे के फेर मे चेतना,  कि...