Friday, August 21, 2020

ऐ जिंदगी।

ऐ जिंदगी बता,
तूने क्यों ये गजल छेडी,
इन बदरंग सफो़ंं मे,
हम तो जिये ही जा रहे थे तुझको, 
हर पल हसींंन लम्हों मे,
दफाओं की दरकार तो सिर्फ़, 
शिकायतों को हुआ करती है,
हमने तो कभी सोचा ही नहीं, 
नुक्शानों मे जिए कि नफ़ोंं मे।

ऐ जिंदगी, मुझको अब इतना भी मत तराश कि 
बदन की दरारें, नींद मे खलल का सबब बन जांए।







6 comments:

  1. बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  2. आदरणीय सर ,
    बहुत ही सुंदर ग़ज़ल है यह। ह्रदय से आभार व सादर नमन।

    ReplyDelete
  3. ऐ जिंदगी, मुझको अब इतना भी मत तराश कि
    बदन की दरारें, नींद मे खलल का सबब बन जांए।
    वाह!!!

    ReplyDelete
  4. वाह!लाजवाब सर।
    ज़िंदगी फ़लसफ़ा ।
    सादर

    ReplyDelete

सहज-अनुभूति!

निमंत्रण पर अवश्य आओगे, दिल ने कहीं पाला ये ख्वाब था, वंशानुगत न आए तो क्या हुआ, चिर-परिचितों का सैलाब था। है निन्यानबे के फेर मे चेतना,  कि...