Saturday, May 22, 2010

मेरी भविष्यबाणी जिसके शत-प्रतिशत सच निकलने की उम्मीद है !

अगस्त २००८ के आस-पास मैंने ब्लॉग-जगत में कदम रखा था! तबसे ब्लोगर मित्रों और सम्माननीय पाठकों की प्रेरणा पाकर मैंने एक लघु उपन्यास, ४१ कहानिया , करीब १७५ कवितायेँ, गजल , करीब इतने ही आलेख भिन्न-भिन्न विषयों पर और दो-चार कार्टून ( हालांकि उसमे ग्राफिक्स निम्न स्तर की थी) लिखे ! यानि कहने का मतलब यह है कि लगभग हर विषय को छुआ ! काफी दिनों से सोच रहा था कि मुझसे एक विषय छूट गया है, और वह है भविष्य-बाणी और ज्योतिषी ! यहाँ ब्लॉग जगत पर बहुत से ज्योतिषी के ज्ञांता, जिनमे कुछ डाक्टर लोग भी शामिल है, समय-समय पर ज्योतिषी विषय के आधार पर भविष्यबाणिया करते रहते हैं ! हाल ही में एक डाक्टर साहब ने तो इस बारे में कुछ दावे भी किये कि उनकी भविष्यबाणी सही निकली ! तो मैंने भी सोचा कि क्यों न मैं भी इस क्षेत्र मैं अपना हाथ आजमाऊ , वैसे भी जातिगत आधार पर मैं आजकल का कलयुगी पंडत यानि ब्राह्मण हूँ!

तो चलिए आज मैं भी एक ऐसी भविष्यबाणी करने जा रहा हूँ , जो देख लेना शत-प्रतिशत सच निकलेगी! नहीं निकली तो मैं अपनी मूछे थोड़ा-थोड़ा कटवा दूंगा ! मेरी भविष्यबाणी महंगाई से जूझते लोगो के लिए है और जो इस प्रकार से है;
नक्षत्रों के हिसाब से ( मेरे पात्डेनुसार ) ग्रह बता रहे है कि शनि की साढे साती इस देश के गरीब तबके पर आने वाले दो-ढाई सालों तक ज्यों की त्यों बनी रहेगी , परिणामस्वरूप महंगाई से कोई राहत नहीं मिलने वाली ! हाँ, देश के अमीर और भ्रष्ट तबके पर बृहस्पति अपनी ख़ास कृपा-दृष्टि बनाए रखेंगे जिससे उनके फलने-फूलने के और अवसर मिलेंगे ! अगर २१ दिसंबर २०१२ का माया कलेंडर सत्य साबित नहीं हुआ तो २०१४ के आमचुनाव की सुगबुगाहट, २०१३ के मध्यांतर के बाद से हमारी अर्थव्यवस्था खराब उत्पादन के बावजूद भी, बिना उत्तम बर्षा के भी, बिना औद्योगिक प्रगति के भी और बिना विदेशी संस्थागत निवेशकों की रूचि के भी, ग्रहों की कृपा-दृष्ठी की वजह से देश में रिकॉर्ड खाद्यान उत्पादन दिखायेगी, औद्योगिक वृद्धि दिखायेगी, धन की प्रचुरता दिखायेगी , इत्यादि-इत्यादि ! परिणामस्वरूप कीमतों में गिरावट आयेगी , इन्फ्लेशन १७ प्रतिशत (सरकारी आंकड़ों के हिसाब से ) से घटकर ६-७ प्रतिशत पर आ जाएगा और सब कुछ सस्ता ही सस्ता, इन्काम टैक्स में छूट, सस्ते दरों पर लोंन इत्यादि-इत्यादि ! और देश में फिर से इंडिया शाइनिग जैसी भ्रान्ति एक बार फिर से फैल जायेगी ! ध्यान रहे कि यह स्थिति २०१३ के अगस्त से २०१४ के अगस्त-सितम्बर के मध्य तक ही रहेगी ! एक बार ठीक-ठाक चुनाव हो जायेंगे तो फिर सितम्बर के बाद से महंगाई बढनी शुरू हो जायेगी!

तो महंगाई की मार से जूझ रहे आप सभी से मेरा निवेदन है कि आप सब दृडता से २०१३ की उस शुभ घड़ी का इंतजार करें, और तब तक फिलहाल नमक-रोटी से ही काम चलाये !
जय हिंद !

39 comments:

  1. "तो महंगाई की मार से जूझ रहे आप सभी से मेरा निवेदन है कि आप सब दृडता से २०१३ की उस शुभ घड़ी का इंतजार करें, और तब तक फिलहाल नमक-रोटी से ही काम चलाये!"

    यही करेंगे जी। इसके सिवाय और चारा भी क्या है?

    ReplyDelete
  2. आप तो सिद्ध प्रसिद्ध और धुआंधार ब्लॉगर हैं ही -भविष्यवाणी तो सच लगती है !

    ReplyDelete
  3. गोदियाल जी आपके सुझाव सर माथे पर ,लेकिन मेरी भी भविश्यवाणी है की काफी संख्या में गरीब लोग, आने वाले तीन वर्षों में भूखमरी और इन कुकर्मियों भ्रष्ट मंत्रियों के तिकरम से मारे जायेंगे / जिसकी हाय और भगवन के न्याय से ज्यादातर भ्रष्ट मंत्री और अधिकारी और उनका परिवार अपाहिज,अँधा,और शारीरिक दुर्बलता की वजह से ऐसे स्थिति में पहुँच जायेंगे की उनकी जिन्दगी मौत से भी बदतर हो जाएगी ,इस अवस्था से बचने के लिए भ्रष्ट मंत्री और अधिकारीयों को आज ही कुकर्म छोड़ कर अपना सारा हराम का धन जो की उन्होंने गरीबों का खून चूसकर जमा किया है, गरीबों में बाँट देना चाहिए ,ऐसा नहीं करने पर खुद ब्रह्मा भी इन कुकर्मियों को नहीं बचा सकते हैं /दिल्ली में कल पूरे देश के ब्लोगरों के सभा का आयोजन किया जा रहा है जो ,नांगलोई मेट्रो स्टेशन के पास जाट धर्मशाला में 3 से 6 बजे तक किया जा रहा है ,आप सबसे आग्रह है की आप लोग इसमें जरूर भाग लें और एकजुट हों / ये शुभ कार्य हम सब के सामूहिक प्रयास से हो रहा है /अविनाश जी के संपर्क में रहिये और उनकी हार्दिक सहायता हर प्रकार से कीजिये / अविनाश जी का मोबाइल नंबर है -09868166586 -एक बार फिर आग्रह आप लोग जरूर आये और एकजुट हों /
    अंत में जय ब्लोगिंग मिडिया और जय सत्य व न्याय
    आपका अपना -जय कुमार झा ,09810752301

    ReplyDelete
  4. चलो जी आप से प्रेरणा पा कर अब हम भी भविष्य वाणी मे हाथ अजमायगें.. बहुत हो चुकी कवितागिरि:)

    ReplyDelete
  5. आपकी भविष्यवाणी एक दम सटीक होने वाली है:)

    ReplyDelete
  6. "तो महंगाई की मार से जूझ रहे आप सभी से मेरा निवेदन है कि आप सब दृडता से २०१३ की उस शुभ घड़ी का इंतजार करें, और तब तक फिलहाल नमक-रोटी से ही काम चलाये!"

    जी मैंने तो आदत लगा लिया है... लेकिन बच्चों को समझाना मुश्किल हो रहा है.

    ReplyDelete
  7. गोदियाल जी, एक दूसरी जरुरी बात बतानी है आपको...
    अपना संपर्क न. मेल आई.डी sulabhjaiswal@gmail.com पर पास करें.

    ReplyDelete
  8. satya bhavishya vani godiyalji

    itne satya vachan to koi pahuncha jyotishi bhi nahin de sakta

    http://sanjaykuamr.blogspot.com/

    ReplyDelete
  9. भविष्यवाणी तो सच लगती है

    ReplyDelete
  10. :) :)

    २०१३ तक सबको इस मंहगाई की आदत हो ही जायेगी...और नमक में ही स्वाद बचेगा ..

    ReplyDelete
  11. यही करेंगे जी और चारा भी क्या हैं

    ReplyDelete
  12. DHANYAWAAD godiyal JI BLOG PAR ANE AUR AUR MERA HOSLA BADHANE KE LIYE
    UMEED HAI AGE BHI MERA HOSLA BADHAYEGE



    sanjay bhaskar

    http://sanjaybhaskar.blogspot.com

    ReplyDelete
  13. गौदियाल जी, यानि कि आप चाहते हैं कि अब से आपको अपने प्रतिद्वन्दी के तौर पर लिया जाए :-)

    ReplyDelete
  14. गोंदियाल साहब आपका जवाब नहीं
    आपके कहे पर नमक की बिक्री बढ़ गयी है ..सभी लोग नमक लेने घर से समूह में निकल रहे है..

    आपकी भविष्यबाणी सही लगती है ...१०० प्रतिशत से कहीं ज़यादा

    ReplyDelete
  15. तो महंगाई की मार से जूझ रहे आप सभी से मेरा निवेदन है कि आप सब दृडता से २०१३ की उस शुभ घड़ी का इंतजार करें, और तब तक फिलहाल नमक-रोटी से ही काम चलाये !
    जय हिंद !
    ....chaliye dekhte hain aage-aage hota hai kya...

    ReplyDelete
  16. आप की भविष्यवाणी जरुर सच निकलेगी, लेकिन एक बात भुल गये एक छोरा जिसे सब युव राज कहते है वो भी तो उन दिनो गरीबो के आंसू पोंछने निकलता है, चाहे यह आंसू इन्ही के कारण निकलते हो, अभी तो छोरा मस्त है, भारत को पिछली बार खुब खोजा, थक जो गया

    ReplyDelete
  17. जरुर सच निकलेगी!

    ReplyDelete
  18. ये बहुत मनहूस लोग है भाटिया साहब , कुदरत भी लगता है इनसे खुश नहीं , देश की इस प्रकार की दुर्दशा के बावजूद भी ये आज बर्ष-गाँठ का जश्न मानाने वाले थे , क्या पता इनकी वजह से ही उन १६० यात्रियों को कुदरत के क्पोभाजन का शिकार बनना पड़ा हो जो आज तडके मैंगलोर में विमान हादसे में जान से हाथ धो बैठे !

    ReplyDelete
  19. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  20. शत प्रतिशत सच निकलेगी और बाकी सभी भविष्यवाणी करने वाले आपसे दीक्षा ले सकते हैं.
    पर यह नीचे जिस माला को प्रदर्शित किया है आपने उसका क्या महात्म्य है.

    ReplyDelete
  21. जय हो आजकल के कलयुगी पंडत यानि ब्राह्मण महाराज की!!


    आप तो सिद्ध पंडित निकले.

    ReplyDelete
  22. गोदियाल जी , हमने तो मूंछे पहले ही कटवा ली , महंगाई की मार से ।
    वैसे एक भविष्यवाणी हम भी कर रहे हैं , जो कभी गलत नहीं हो सकती ।
    जो बुरे कर्म करेगा , एक दिन अवश्य मरेगा ।
    कोई शक ? :)

    ReplyDelete
  23. गोदियाल जी,
    बेफ़िक्र रहिये, मूंछे कतरवाने की नौबत नहीं आयेगी, क्योंकि आपकी भविष्यवाणी सौ प्रतिशत सही होने वाली है।
    एकदम सही विश्लेषण है आपका, कामयाब राजनीति का आजमाया हुआ फ़ार्मूला है ये।
    और हमारी जनता हर बार पिछले पचास पचपन महीनों का हश्र भूल कर मौसम के सुखद बदलाव में डूब जाती है।
    आभार।

    ReplyDelete
  24. चिट्ठाकारी में तो आप हमसे सीनियर है!
    नमस्कार!

    ReplyDelete
  25. आपकी भविष्यवाणी एक दम सटीक होने वाली है:)

    ReplyDelete
  26. पंडित जी पांय लागू. आपकी भविष्यवाणी सौ टका सही है क्योंकि हम भी भविष्य देखकर ही भविष्यवाणी कर रहे हैं.

    बहुत सटीक व्यंग किया. जनता को तो लुटना पिटना ही है. शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  27. वाह जी वाह! आप तो सभी ज्योतिषियों की छुट्टी करने वाले हैं.

    ReplyDelete
  28. क्या कह रहे हो जी,
    हर विषय पर लिख चुके हो?
    अभी घुमक्कडी विषय भी रह गया। इसका भी उधार उतारिये।

    ReplyDelete
  29. जीवन एक प्रयोगशाला है ।

    ReplyDelete
  30. apko ummid hai mujhe vishvas hai

    ReplyDelete
  31. भाई ये काम बड़ा बढ़िया किया...........

    मज़ा आया.

    ReplyDelete
  32. इन्तहा हो गयी इंतज़ार की ........................
    चलो जी फिर भी कर लेते है ................क्यों कि आप जो कह रहे है कि "मेरी भविष्यबाणी जिसके शत-प्रतिशत सच निकलने की उम्मीद है !"

    ReplyDelete
  33. औरों की भविष्यवाणी सही हो ना हो आपकी जरुर सही होगी जी हमें भी इस पर १००% भरोसा है |

    ReplyDelete
  34. आपतो इस विधा के भी माहिर निकले, अरे आप तो उन तथाकथित ज्योतिषों से बढ़कर भविष्यवाणी किये हैं ... उनकी बात सच हो न हो, आपकी बात १००% सच होगी ...

    ReplyDelete
  35. .
    .
    .
    आदरणीय गोदियाल जी,

    देव, बड़े ही मौका-ताड़ू हैं आप तो...

    देखा कि ब्लॉगवुड के अन्य भविष्यवक्ताओं का धंधा आजकल मंदा है... तो अपनी दुकान लगा लिये...
    ... ;)

    आभार!

    ReplyDelete
  36. इसके सत्य होने में जरा भी संशय नहीं...

    ReplyDelete
  37. Jai ho AACHAARY ji ... roz subah aapka blog dekhunga ab to ...

    ReplyDelete
  38. आदरणीय गोदियाल जी,
    विचारणीय लेख के लिए बधाई....

    ReplyDelete

सहज-अनुभूति!

निमंत्रण पर अवश्य आओगे, दिल ने कहीं पाला ये ख्वाब था, वंशानुगत न आए तो क्या हुआ, चिर-परिचितों का सैलाब था। है निन्यानबे के फेर मे चेतना,  कि...