Monday, May 16, 2011

दास्ताने टेररिस्तान !


नाम पाक, मंसूबे  नापाक,

लत संत्रास स्वाद की,

सब झूठे,मक्कार, स्तुति करूँ क्या

किसी एक-आद की !        

पिद्दीभर एबटाबाद तो अपना

इनसे सम्भाला न गया,

और कंगले, बात करते फिरते थे

हमारे अहमदाबाद की !!  


बीज जैसा, पौध वैसी,
उसपर खुराक द्वेष-खाद की,  

छीनकर दुनिया का अमन-चैन,

सुख-शांति बर्बाद की !

कांटे खुद बोये,दोष हमें दिया,

अरे कायरों ! हम तुमसा

दाऊद-ओसामा नहीं पालते,

ये भूमि है गांधी, बोष,

राजगुरु, भगतसिंह, आजाद की !!

ऐतिहासिक उपलब्धि।

कोटि-कोटि हम सबका नमन तुमको, आज,बढ़ा दिया है देश का मान तूने। पहुंचा के विक्रम को 'चंद्र-दक्षिण ध्रुव', ऐ हमारे 'इसरो' के प्...