Wednesday, August 23, 2023

ऐतिहासिक उपलब्धि।



कोटि-कोटि हम सबका नमन तुमको,

आज,बढ़ा दिया है देश का मान तूने।

पहुंचा के विक्रम को 'चंद्र-दक्षिण ध्रुव',

ऐ हमारे 'इसरो' के प्यारे, 'चंद्रयान' तूने।।🙏🙏

बहुरूपिये!

अब कहूं भी कैंसे कि तू हिसाब-ए-मुहब्बत,  किस तरह मुझसे गिन-गिन के लेती थी, रहती तो हमेशा नज़रों के सामने थी, मगर जमाने के आगे कुछ कम ही दिखा...