Wednesday, July 4, 2012

'ॐ' हिग्ग्स-बोसोन भी कहे - कण-कण में भगवान् !



मेरे लिए तो ये हिग्ग्स-बोसोन  एक काला अक्षर भैंस बराबर के समान है ! जब जिसका कुछ ख़ास पता ही नहीं तो मेरा उस बारे में कुछ कहने का तुक ही नहीं बनता किन्तु जहां थोड़ी खुशी हुई कि इन ज्ञानियों ने कुछ ढूंढा वहीं मुझे  इस बात का  दुःख  अधिक है कि अरबों-खरबों खर्च करने के बाद यदि हमारे ये वैज्ञानिक अब यह कहें कि कोई शक्ति है जो बिग-बैंग थ्योरी से ज़रा पहले घटित हुई और जो ब्रह्माण्ड को नियंत्रित और संचालित करती है, तो मेरे लिए इससे बड़ी हास्यास्पद बात क्या हो सकती है? पश्चिम और तथाकथित अतिज्ञानी, नास्तिक समाज का दोगलापन भी इसमें साफ़ झलकता है! यह जानने के बाद भी  कि आस्तिकता के पीछे भी ठोस कारण है, और इसे हम बहुत अधिक समय तक झुठला नहीं सकते, उसे स्वीकार करने हेतु इनके द्वारा इतने ताम-झाम करने के बाद ऐसे  निष्कर्ष निकाले जाते है! एक दुःख यह भी है कि हिग्ग्स बोसोन का जिक्र करते हुए ये पीटर हिग्स को तो याद रखते है, मगर हमारे वैज्ञानिक सत्येन्द्र नाथ बोस को भूल जाते है ! जिन निष्कर्षों पर पहुचने का नाटक  ये आज कर रहे है, उन निष्कर्षों को तो हमारे पौराणिक ग्रंथ कब के बता चुके, अब ये इसे भले ही इस अंदाज में प्रस्तुत करे कि पहले कणों का कोई पिंड, पुंज, पैमाना अथवा समूह नहीं होता था लेकिन अब इस हिग्ग्स बोसोन के मिल जाने के बाद इन्हें वह कण भी मिल जाएगा जिसमे ये खूबियाँ हों! इसे कहते हैं खोदी सुरंग निकली चुहिया !
        
आइये, अब ज़रा इसे  दूसरे नजरिये से देखकर हम भगवद गीता के १३ वे अध्याय के  १३वें  व १५ वे  श्लोक पर एक नजर डाले ;

सर्वतः पाणिपादं तत्सर्वतोऽक्षिशिरोमुखम् । 
सर्वतः श्रुतिमल्लोके सर्वमावृत्य तिष्ठति ॥१३- १३॥

हिन्दी सारांश:   वह (भगवान्) सब और(दिशा में ) हाथ,पैर, नेत्र, सिर, मुख और कान वाला है !क्योंकि वह संसार में सबको व्याप्त करके स्थित है अर्थात वह संसार के कण-कण में मौजूद है! (English translation: It has hands and feet all sides,eyes, head and mouth in all directions, and ears all-round; for it stands pervading all in the universe.)

बहिरन्तश्च भूतानामचरं चरमेव च ।
सूक्ष्मत्वात्तदविज्ञेयं दूरस्थं चान्तिके च तत् ॥१३- १५॥

वह चराचर सब भूतों के बाहर-भीतर परिपूर्ण है, और चर-अचर भी वही है ! और वह सूक्ष्म होने से अविज्ञेय है (जैसे सूर्य की किरणों में स्थित हुआ जल सूक्ष्म होने से साधारण मनुष्यों के जानने में नहीं आता है, वैसे ही सर्वव्यापी परमात्मा भी सूक्ष्म होने से साधारण मनुष्यों के जानने में नहीं आता है)  तथा अति समीप में (वह परमात्मा सर्वत्र परिपूर्ण और सबका आत्मा होने से अत्यन्त समीप है) और दूर में  भी स्थित वही है (श्रद्धारहित, अज्ञानी पुरुषों के लिए न जानने के कारण बहुत दूर है)  (It exist without or within all beings, and constitutes the animate and inanimate creation as well, and  by reason of its subtlety, it is incomprehensible; it is close at hand and stand afar too.)  

थोड़ी देर के लिए मान लीजिये कि  कल  इस हिग्ग्स बोसोन पर आगे प्रयोग होते है और यदि एक दिन वैज्ञानिक विरादरी  इस बात पर पूरी तरह एकमत हो जाती है कि हमारे आसपास कोई है जो सबकुछ नियंत्रित और संचालित कर रहा है, तो  थोड़े से ठन्डे दिमाग से सोचिये कि हमारा यह हिन्दू धर्म और इसके पौराणिक ग्रंथ वाकई कितने श्रेष्ठ है, जिसने उस बात को हमें सदियों पहले बता दिया था. जिसे ये पश्चिम के वैज्ञानिक आज साबित करने जा रहे है!

नोट: उपरोक्त आलेख सिर्फ इस बिंदु को ध्यान में रखकर लिखा गया है कि जैसा कि हमारे कुछ प्रचार माध्यम प्रचारित कर रहे है, कि भगवान् की खोज हो गई है, तो यदि भगवान् है तो यह बात  ऋषि-मुनियों ने हमारे धर्म- ग्रंथों  में बहुत पहले ही कह दी थी, इसमें नया क्या है ? बहुत सीमित  विज्ञान की जानकारी  रखता हूँ, अत : जाने अनजाने कुछ गलत परिभाषित किया हो तो उसके लिए अग्रिम क्षमा ! 

22 comments:

  1. सार्थक लेख...
    आपकी बात से सहमत होने को जी करता है...

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  2. कण-कण में भगवान् वाली बात तो हमारे हिन्दू धर्मग्रथों और मान्यताओं में सदियों से चला आ रहा है आज हिग्ग्स-बोसोन भी कहता है तो यह हमारे धर्मग्रथों की ही व्याख्या भर होगी..
    बहुत बढ़िया सार्थक प्रस्तुति ..

    ReplyDelete
  3. सार्थक लेख भाई गोदियाल जी. .... चौथी शताब्दी में आर्य भट्ट ने बांस की दूरबीन से सूरज, चाँद, सितारों के बारे में जो बताया, दूरी की जो गणना की करोड़ों अरबों की दूरबीन भी तो वही बता रही है।.

    ReplyDelete
  4. बड़े तेज निकले आप तो!
    ताजी खबर पर इतनी बढ़िया पोस्ट लिख दी!

    ReplyDelete
  5. हमारे ग्रन्थों से ही तो खोज कर रहे हैं .... बढ़िया लेख

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छा लेख हमारे देश के निरक्षर लोग भी ये जानते है की कोई अदृश्य शक्ति है जो हमें नियंत्रित करती है क्यों की हमें अपने भगवन पर विस्वास है, ये पश्चिम के लोगो को क्या कहा जाय---------?

    ReplyDelete
  7. चैनलियों के सन्दर्भ में आपके उदगार और गीता प्रवचन समीचीन है इन अज्ञानियों अल्प -ज्ञानियों शोशेबाज़ों का काम ही है उत्तेजना फैलाना ,कभी इन्हें हनुमान का लंगोट मिलता है कभी भीम की गदा लेकिन यही बात हिग्स बोसोन पर लागू नहीं हो सकेगी .यही वह कण है जो शेष सब कणों में द्व्यमान क्यों है इसकी व्याख्या करता है .
    यह दंभ भी अब सुहाता नहीं है कि हमारे ऋषि मुनियों ने सब जान लिया था .सारा ज्ञान वेदों में सुरक्षित है "ज्ञान भी क्या कोई जड़ कोष है जो थिर है"? .जहां ज़नाब की दखल हो वहीँ पैर पसारें वरना अर्थ का अनर्थ ही निकलेगा .गीता के सार का कोई तो सन्दर्भ हो .अप्रासंगिक बात बे -सिर पैर की ही लगती है .

    ठीक है जो जड़ में है वही चेतन में भी है लेकिन इससे पश्चिम की उस दृष्टि को दोष कैसे दीजिएगा जो embryo और fetus में फर्क करती है .हम पूरब वासी एक ही शब्द भ्रूण से काम चला लेतें हैं .पश्चिम के अनुसार जब कोशिका विभाजन चंद दिनों का ही होता है तब गर्भस्थ एम्ब्रियो और बाद इसके भ्रूण कहलाता है .

    कैसी कहिएगा कि विभेदित(differentiated cells) और अ -भेदित (un -diiffrentiated cells)यानी स्टेम सेल्स में अंतर नहीं होता जबकि स्टेम सेल्स इस दौर की सभी बीमारियों का हल प्रस्तुत करने की हामी भरती है . अंगों की मानव अंगों की फार्मिंग प्रत्यारोपण के वास्ते कर सकतीं हैं अब यह मत कहिएगा हमारे ऋषि मुनियों ने यह भेद पहले ही जान लिया था .
    veerubhai ,Silverwood DR,Canton ,MI,48,188

    ReplyDelete
  8. एकदम सटीक विवेचन ...इससे ज्यादा क्या कहें कि ...जिन निष्कर्षों पर पहुचने का नाटक ये आज कर रहे है, उन निष्कर्षों को तो हमारे पौराणिक ग्रंथ कब के बता चुके...

    ReplyDelete
  9. आपको बुरा लगेगा उसके लिए क्षमाप्रार्थी !

    हिग्स बोसान का ईश्वर से दूर दूर तक कोई संबध नही है। आपका लेख और अधिकतर टिप्प्णीयां इस विषय को गलत तरीके से समझने के कारण है।

    हिग्स बोसान को कुछ लोगो ने ’ईश्वर कण’ इसलिये कह दिया क्योंकि उसे खोज पाना मुश्किल होते जा रहा था। १९७० मे इसके होने की संभावना जतायी गयी थी और पूरे ४३ वर्ष लग गये इसे ढुंढने मे।

    और रहा अरबो रूपये खर्च करने का, आप भूल रहे है कि जिस इंटरनेट का आप प्रयोग अपने विचारो के प्रसार के लिये कर रहे है वह अमरीका के रक्षा विभाग ने अरबो खरबो रूपये खर्च के बनाया था, आज जन जन के काम आ रहा है। आपका मोबाईल/घर का फोन भी अरबो खर्च कर के ही बना था।

    ReplyDelete
  10. आप मेरे इस ब्लाग पर जाकर इस कण के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर सकते है : https://vigyan.wordpress.com/

    ReplyDelete
  11. एक और टिप्पणी:
    पिटर हिग्गस नास्तिक है, वह ईश्वर/गाड पर विश्वास नही करते है।

    सत्येन्द्रनाथ बोस को भूलने का प्रश्न ही नही उठता! ’बोसा’ नाम ही उनके सम्मान मे है।
    विज्ञान समुदाय(भारत का भी और अंतरराष्ट्रीय भी) उनका अहसानमंद है।
    लेकिन मीडीया की गारंटी लेना असंभव है कि वो क्या दिखा दें।

    ReplyDelete
  12. सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं बोसॉन्स, पता नहीं हिग्स कौन सा अलग गुण लेकर आयेंगे और कौन सा भेद उत्पन्न करेंगे?

    ReplyDelete
  13. आदरणीय वीरुभाईजी और आशीष श्रीवास्तवजी ! सर्वप्रथम आपका आभार व्यक्त करना चाहूँगा कि आपने अपना समय निकाल मेरे उदगार पर अपनी महत्वपूर्ण टिपण्णी दी ! और यकीन मानिए मुझे आपकी टिपण्णी से किसी भी तरह से बुरा नहीं लगा, अपितु यह कहूंगा कि आपने एक जो वैज्ञानिक पक्ष है उसे खूबसूरती से रखा ! मैं इस पर ख़ास लम्बी बात भी नाहे कहूंगा क्योंकि मैं भी बहुत ज्यादा आस्तिक नहीं हूँ , लेकिन मुझे कहीं लगता है ( और जिसका मुझे डर था और इसी लिए उस आलेख के अंत में नोट भी लिखा था ) कि आप मैं जो कहना चाहता था उसे ठीक से पकड़ नहीं पाए ! प्रयोग आविष्कार का मूल होता है ! यदि प्रयोग ही नहीं होंगे तो आविष्कार कहाँ से होंगे ? और न जाने आगे चलकर यह जो अरबों खरबों रूपये का प्रयोग है मानव के किस हित के काम आ जाए कोई नहीं जानता ! मेरी खीज तो सिर्फ मीडिया से थी भाई साहब कि यदि हमें १३ साल के प्रयोग के बाद यही सुनना था कि कोई हिग्स बोसों जैसा कण है जो मास एकत्रित करने में सक्षम है ! यानि कि भगवान् के जैसा पावरफुल है तो यह बात जो ये इतने प्रयोग करके अरों खर्च करके कह रहे है हमारे ऋषि-मुनियों ने सिर्फ आत्मानुभूति से ही जान लिया था और जिसके गवाह और प्रमाण हमारे पुराण और गीता है !बस,

    मैंने यह नोट भी लिखा था ;
    "
    नोट: उपरोक्त आलेख सिर्फ इस बिंदु को ध्यान में रखकर लिखा गया है कि जैसा कि हमारे कुछ प्रचार माध्यम प्रचारित कर रहे है, कि भगवान् की खोज हो गई है, तो यदि भगवान् है तो यह बात ऋषि-मुनियों ने हमारे धर्म- ग्रंथों में बहुत पहले ही कह दी थी, इसमें नया क्या है ? बहुत सीमित विज्ञान की जानकारी रखता हूँ, अत : जाने अनजाने कुछ गलत परिभाषित किया हो तो उसके लिए अग्रिम क्षमा ! "

    ReplyDelete
  14. गोदियाल जी,

    हमारी भारतीय मीडिया ही नही, अंतराष्ट्रीय मीडिया को बात का बंतगड़ बनाना अच्छे से आता है। उनकी रोजी रोटी ही सनसनी से चलती है। एक अच्छी खासी महत्वपूर्ण खोज जो कि सदियो तक याद रखी जायेगी, उस खोज की पूरी ऐसी तैसी कर दी मीडिया ने।
    इस खोज का ईश्वर से कोई संबध ही नही है इसीलिए मैने अपनी पोष्ट की शुरुवात मे लिखा था

    समाचार पत्रो की सुर्खियों मे सामान्यतः राजनीति और फिल्मी गासीप के लिये ही जगह होती है, विज्ञान के लिये कम और कण भौतिकी के लिये तो कभी नही। लेकिन हिग्स बोसान इसका अपवाद है, लेकिन शायद यह भी इसके विवादास्पद उपनाम “ईश्वर कण” के कारण है।

    बहरहाल स्वस्थ बहस अच्छी होती है और चलते रहना चाहीये।
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  15. हा हा ... आप क्या कह रहे हैं ... जिस बात की खोज में एक पैसा भी खर्च न हो वो कैसे कोई मान ले ... हम तो अब मानेंगे भगवान होता है ... करोड़ों खरबों रूपये खर्च करके विदेशी वैज्ञानिकों ने साबित की है ये बात ... भारतीये चाहे हजारों साल से कहें पर मानता कौन है ...

    ReplyDelete
  16. बेहतरीन प्रस्‍तुति ...

    ReplyDelete
  17. बहुत सुन्दर!
    शेअर करने के लिए आभार!

    ReplyDelete
  18. अच्‍छा विश्‍लेषण.

    ReplyDelete
  19. गोदियाल जी.. नमस्कार... बहुत दिनों के बाद... आया हूँ... कैसे हैं आप? एक वादा कर रहा हूँ कि अब आता रहूँगा..

    ReplyDelete

प्रश्न -चिन्ह ?

  पता नहीं , कब-कहां गुम हो  गया  जिंदगी का फ़लसफ़ा, न तो हम बावफ़ा ही बन पाए  और ना ही बेवफ़ा।