Monday, March 16, 2020

लुटियंस का तिलिस्म।


मासुमियत भरी आवाज मे, आज
बिटिया यूं ही मुझसे पूछ बैठी,
पापा, राजधानी के एक खास इलाके को
लुटियंस जौन क्यों कहते हैं?

मैंने भी सहजता भरे अन्दाज मे
सरल शब्दों मे उसे बताया, बेटा,
बामपंथी झूकाव वाला वो खास एक
अभिजात्य वर्ग, स्वहित मे जिसने
हमेशा औरों का किया उत्सर्ग,
आजादी उपरांत, यह देश जौन-जौन
तस्सली से लूटे हैं, वो वहां रहते हैं,
इसीलिए, उसे लुटियंस जौन कहते हैं।😀

No comments:

Post a Comment

वक्त की परछाइयां !

उस हवेली में भी कभी, वाशिंदों की दमक हुआ करती थी, हर शय मुसाफ़िर वहां,हर चीज की चमक हुआ करती थी, अतिथि,आगंतुक,अभ्यागत, हर जमवाडे का क्या कहन...