Wednesday, July 8, 2020

अल्हड़








सज्दा हमें मुनासिब नहीं
बताकर मैं पसंद रखुंं,
हर मुकम्मल कोशिश
यही रही अबतक
कि मुंह अपना बंद रखूं।
ये मुमकिन था कि मैं
सच बोल देता,
कभी जरा सा भी,
जो मैं मुंह खोल देता।।

1 comment:

हौंसला

हौसलों के दमपर अभी तक,  जी है जिंदगी हमने, डटकर किया है मुकाबला,  राह की दुश्वारियों का, हर शै से निकले हैं हम,  उबरकर भी, उभरकर भी, जरा भी ...