Thursday, January 29, 2026

हौंसला

हौसलों के दमपर अभी तक, 

जी है जिंदगी हमने,

डटकर किया है मुकाबला, 

राह की दुश्वारियों का,

हर शै से निकले हैं हम, 

उबरकर भी, उभरकर भी,

जरा भी न कभी बेबस हुए, 

बोझ ढोते लाचारियों का।

No comments:

Post a Comment

हौंसला

हौसलों के दमपर अभी तक,  जी है जिंदगी हमने, डटकर किया है मुकाबला,  राह की दुश्वारियों का, हर शै से निकले हैं हम,  उबरकर भी, उभरकर भी, जरा भी ...