Sunday, January 11, 2026

द्वंद्व

उलझकर मेरी बातें कुछ यूं,  

तुम्हारी बातों में रह गई,

दिल की जो भी ख्वाहिशें थी, 

जज्बातों में बह गई।

जिया उलझाने की तुम्हारी 

ये हरकतें बड़ी नासाज़ लगी,

श्रुतिपुट जो सुनना न चाहते थे 

वो तुम्हारी नज़रें कह गई।



1 comment:

द्वंद्व

उलझकर मेरी बातें कुछ यूं,   तुम्हारी बातों में रह गई, दिल की जो भी ख्वाहिशें थी,  जज्बातों में बह गई। जिया उलझाने की तुम्हारी  ये हरकतें बड़...