Thursday, September 25, 2025

गिला

जीवन रहन गमों से अभिभारित,

कुदरत ने विघ्न भरी आवागम दी,

मन तुषार, आंखों में नमी ज्यादा,

किंतु बोझिल सांसों में हवा कम दी,

तकाजों का टिफिन पकड़ाकर भी,

हमें रह गई बस  गिला इतनी तुमसे,

ऐ जिन्दगी, तूने दर्द ज्यादा दवा कम दी।

2 comments:

मौसम जाड़े का..

सुना न पाऊंगा मैं, कोई कहानी रस भरी, जुबां पे दास्तां तो है मगर, वो भी दर्द भरी, सर्द हवाएं, वयां करने को बचा ही क्या है? यह जाड़े का मौसम ह...