Wednesday, February 20, 2019

आत्ममंथन !

बस, आज 
कुछ नहीं कहने का
क्योंकि आज अवसर है
शूरवीरो की पावन सरजमीं के 
बंदीगृह के बंदियों से, 
कुछ सीख लेने का ।

2 comments:

मुफ्तखोरी

जब भी, जो भी जुबां पे आता है तुम्हारी, बक देते हो,  मुफ्त में जिसका भी लिखा हुआ मिल जाए पढ़ देते हो,  फुर्सत मिले तुम्हें तो सोचना, एक कमेंट...