Thursday, July 2, 2020

कसमरा

मर्ज़ रिवाजों पे, कोरोना वायरसों का सख्त पहरा हैं,
एकांत-ए-लॉकडाउन मे, दर्द का रिश्ता, बहुत गहरा है,
थर्मोमीटर-गन से ही झलक जाती है जग की कसमरा,
 न मालूम ऐ दोस्त, कौनसी उम्मीदों पे, ये दिल ठहरा है ।

1 comment:

हौंसला

हौसलों के दमपर अभी तक,  जी है जिंदगी हमने, डटकर किया है मुकाबला,  राह की दुश्वारियों का, हर शै से निकले हैं हम,  उबरकर भी, उभरकर भी, जरा भी ...