मोदीजी सुनाते मन की बात,
और मैं मन की व्यथा सुनाऊंं,
सुनो ऐ प्यारे हिन्द वासियों,
आओ, मैं तुमको कथा सुनाऊं।
एक सूखी डंठल, जड़ मजीठ का,
किंतु, कथावाचक हूँ व्यास पीठ का,
छै महिने लॉकडाउन, बंद कमरे मे
कितना इस मन को मथा सुनाऊं।
बताओ, वाचन करुं मैं शुरू कहाँ से,
राजा यथा सुनाऊं या प्रजा तथा सुनाऊं?
सुनो ऐ प्यारे हिन्द वासियों,
आओ, मैं तुमको कथा सुनाऊं।।
बहुत सही।
ReplyDeleteपुत्री दिवस की बधाई हो।
बहुत खूब।
ReplyDeleteउत्साहवर्धन हेतु आप सब का आभार।🙏
ReplyDelete