Sunday, August 2, 2020

गजब।

ऐ खुदा, 
क्या लॉकडाउन की वजह से,
बंद हो गई है तेरी चक्की भी,
सैनेटाइजेशन की हद तो देखो,
दाम अलग किंंतु स्वाद एक जैसा
दे रही, कच्ची और पक्की भी।
अब तो हैरानगी यह देखकर और बढने लगी है कि
सोशल-डिस्टेंसिग बरत रही, मेरे गांव की मक्की भी।।😀






6 comments:

  1. वाकई लॉक डाउन ने सभी जगह अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है या हम ज्यादा सचेत हो गए हैं

    ReplyDelete
  2. दाम अलग किंंतु स्वाद एक जैसा
    दे रही, कच्ची और पक्की भी।... अच्छा तंज़ है । धन्यवाद

    ReplyDelete

सलाह

दीवार सामर्थ्य की और तू फांद मत, अपनी औकात में रह, हदें लांघ मत, संवेदनाएं अगर जिंदा रहे तो अच्छा है, बेरहम बनकर उन्हें खूंटी पे टांग मत।