Sunday, August 2, 2020

गजब।

ऐ खुदा, 
क्या लॉकडाउन की वजह से,
बंद हो गई है तेरी चक्की भी,
सैनेटाइजेशन की हद तो देखो,
दाम अलग किंंतु स्वाद एक जैसा
दे रही, कच्ची और पक्की भी।
अब तो हैरानगी यह देखकर और बढने लगी है कि
सोशल-डिस्टेंसिग बरत रही, मेरे गांव की मक्की भी।।😀






6 comments:

  1. वाकई लॉक डाउन ने सभी जगह अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है या हम ज्यादा सचेत हो गए हैं

    ReplyDelete
  2. दाम अलग किंंतु स्वाद एक जैसा
    दे रही, कच्ची और पक्की भी।... अच्छा तंज़ है । धन्यवाद

    ReplyDelete

मौन-सून!

ये सच है, तुम्हारी बेरुखी हमको, मानों कुछ यूं इस कदर भा गई, सावन-भादों, ज्यूं बरसात आई,  गरजी, बरसी और बदली छा गई। मैं तो कर रहा था कबसे तुम...