Friday, August 21, 2009

हुश्न वाले, हुश्न का अंजाम देख !



डूबता सूरज है , वक्त-ए-शाम देख,
हुश्न वाले, हुश्न का अंजाम देख !
राह अनजानी , अनजाना है कारवां,
तू अपनी मंजिल देख , मुकाम देख !!

रुख फ़िज़ाओं का बदला-बदला है ,

जमाने के ढंग देख, इल्जाम देख !
पास आती  निशा के पैगाम देख ,
हुश्न वाले, हुश्न का अंजाम देख !!

2 comments:

  1. एक दम सही अभिव्यक्ति...हुस्न वाले अगर ऐसा अंजाम देखने लगे तो हुस्न बदनाम न हो

    ReplyDelete
  2. लाजवाब अभिव्यक्ति है… सुन्दर रचना के लिये बधाई.

    ReplyDelete

इतना क्यों भला????

बडी शिद्दत से उछाला था हमने  दिल अपना उनके घर की तरफ, लगा,जाहिर कर देंगे वो अपनी मर्जी, तड़पकर उछले हुए दिल पर हमारे। रात भर ताकते रहे यही स...