यह आज मेल से मिला था, हिन्दी रूपांतरण मनोरंजनार्थ पेश है ;
यूपी से बिहार के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे तगड़े जाम में एक ड्राइवर फंसा हुआ था । आधा घंटा गुजरा, एक घंटा गुजर गया, लेकिन ट्रैफिक था कि हिलने का नाम ही नहीं ले रहा था। फिर अचानक कुछ लोग आये और उसकी गाडी की खिड़की पर ठक-ठक किया ।
उस ड्राइवर ने अपनी गाडी की खिड़की का शीशा उतारा और पूछा- क्या चल रहा है भाई, ये ऐसा जाम क्यों लग गया ?
वे बोले कि देश के कुछ विख्यात नेतागण सड़क मार्ग से पटना जा रहे थे, तो कुछ नक्सलियों ने उनका अपहरण कर दिया है।
और अब वे नक्सली इनको छोड़ने का प्रति नेता १० लाख रूपये मांग रहे है, और साथ ही धमकी भी दे रहे है कि अगर तुरंत पैसों का इंतजाम नहीं किया तो वे उनके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा देंगे। इसलिए हम यहाँ एक-एक गाडी वाले के पास जा रहे है ताकि कुछ कलेक्शन कर सके।
अच्छा ये बतावो कि औसतन कितना दे रहे है लोग ? ड्राइवर ने उत्सुकता से पूछा।
यूपी से बिहार के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे तगड़े जाम में एक ड्राइवर फंसा हुआ था । आधा घंटा गुजरा, एक घंटा गुजर गया, लेकिन ट्रैफिक था कि हिलने का नाम ही नहीं ले रहा था। फिर अचानक कुछ लोग आये और उसकी गाडी की खिड़की पर ठक-ठक किया ।
उस ड्राइवर ने अपनी गाडी की खिड़की का शीशा उतारा और पूछा- क्या चल रहा है भाई, ये ऐसा जाम क्यों लग गया ?
वे बोले कि देश के कुछ विख्यात नेतागण सड़क मार्ग से पटना जा रहे थे, तो कुछ नक्सलियों ने उनका अपहरण कर दिया है।
और अब वे नक्सली इनको छोड़ने का प्रति नेता १० लाख रूपये मांग रहे है, और साथ ही धमकी भी दे रहे है कि अगर तुरंत पैसों का इंतजाम नहीं किया तो वे उनके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा देंगे। इसलिए हम यहाँ एक-एक गाडी वाले के पास जा रहे है ताकि कुछ कलेक्शन कर सके।
अच्छा ये बतावो कि औसतन कितना दे रहे है लोग ? ड्राइवर ने उत्सुकता से पूछा।
ज्यादातर लोग तकरीबन पांच लीटर तो दे ही रहे है !!!!!!!
:) :) ..नेताओं की गज़ब की इमेज है ...
ReplyDeleteद्स लिटर मेरी तरफ़ से जी....
ReplyDeleteha... ha....ham sabko isme kuchh to denaa hi chaahiye.
ReplyDeleteअतराफ़ सजाने के लिए स्पेर ट्यूब टायर हम दे देंगे :)
ReplyDeleteक्यों मीठे-मीठे सपने दिखाते हो जी :)
ReplyDeleteप्रणाम
हा हा हा, गोदियाल जी
ReplyDeleteमास्टरस्ट्रोक।
पांच पांच लीटर क्यों सारी टंकी उड़ेल देंगे। मजा अ गया।
बहुत अफ़्सोसजनक बात है. ऐसी इमेज रखने वाले लोग हम पर शाशन करते हैं. दुर्भाग्य है हमारा.
ReplyDeleteरामराम.
बेहद ज़बरदस्त पोस्ट
ReplyDeleteगोदियाल जी ,इस मेल से हम सबको रु-ब-रु कराने के लिए आपका शुक्रिया
महक
गोदियाल जी,
ReplyDeleteफ़िजूलखर्ची नहीं बुझाता है आपको?? अरे चुल्लू भर डिजर्भ करने वाले के लिए पाँच लिटर !!!!!!!!!
गोदियाल जी, ई पेट्रोल का दाम भी त एही लोग बढाया था, भुला गए!!
बहुत ठीक, कौन कहता है कि देश के लोग सहृदय नहीं हैं।
ReplyDeleteपेट्रोल के साथ डीजल-मिट्टी का तेल और भी कई चीजें दान की जा सकती हैं....
ReplyDeleteहा हा हा हा..... राज नेताओं की ये इमेज । आपने तो मेरी भी आंखे खोल दी जनाब.
ReplyDeleteनितीश से लंबी डील करके मोबादियो ने पुलिस वालो को छोड़ा , चर्चा तो यहाँ तक है की जिन्हें छोड़ा गया है वे उन्ही क़े आदमी थे जो उनका नहीं था उसे तो पहले ही ख़त्म कर दिया बिहार में माओबादी आतंकबाद फ़ैलाने में नितीश क़ा उनके पक्ष में बयान भी है.
ReplyDeleteराजनेताओं इस इमेज का ही परिणाम हैं हमारे आज के हालात ....
ReplyDeleteहा हा!! मजेदार!
ReplyDeleteबेहद ज़बरदस्त पोस्ट
ReplyDeleteवाकई में ग़ज़ब की इमेज है....
ReplyDeleteha ha ha ha ha,
ReplyDelete5 litre sabi blogger kee taraf se
हा हा हा…………………सही दे रहे हैं।
ReplyDeleteहा हा हा..... सही पटक कर मारा है....... बेचारे!!!!!
ReplyDeleteबढियां है !
ReplyDeleteबहुत सुन्दर अनुवाद है!
ReplyDelete--
बधाई!
--
दो दिनों तक नेट खराब रहा! आज कुछ ठीक है।
शाम तक सबके यहाँ हाजिरी लगाने का
गौदियाल जी क्लाइमेक्श जोरदार है .... पाँच लीटर हर कोई दे रहा है ... वाह ...
ReplyDeleteमाचिस हमारी तरफ से :)
ReplyDeleteगोदियाल जी . मुखपृष्ठ की सभी पोस्ट पढीं . आनन्द फ्राई हो गया ।
ReplyDeleteप्रखर एवं मजेदार ।