Monday, December 31, 2012

नूतन वर्ष की वधाईयां !


सच कहूं  तो  इस बार इस नववर्ष  की बेला पर मन में कोई ख़ास उत्साह नहीं है, फिर भी जीवन रूपी कारवां  उम्मीदों के सहारे ही आगे बढ़ता है  इसलिए आप सभी को नूतन वर्ष की बहुत-बहुत वधाईयां ! 

आइये इस नए  साल को हम "समाज की दरिंदगी को दण्डित करने का वर्ष "    के रूप में मनाये।  


15 comments:

  1. नया साल बस एक अहसास ही तो है। वर्ना सभी दिन एक जैसे ही होते हैं।
    अच्छे कर्मों से ही जीवन शुभ होता है।

    नव वर्ष की शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  2. बहुत सच कहा है..पर समय कब रुका है..नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  3. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.....

    ReplyDelete
  4. नव वर्षकी ढेर सारी मंगलकामनायें।

    ReplyDelete
  5. मंगलमय नव वर्ष हो, फैले धवल उजास ।
    आस पूर्ण होवें सभी, बढ़े आत्म-विश्वास ।

    बढ़े आत्म-विश्वास, रास सन तेरह आये ।
    शुभ शुभ हो हर घड़ी, जिन्दगी नित मुस्काये ।

    रविकर की कामना, चतुर्दिक प्रेम हर्ष हो ।
    सुख-शान्ति सौहार्द, मंगलमय नव वर्ष हो ।।

    ReplyDelete
  6. नव वर्ष चौतरफा शुभ हो आपके आसपास 24x7x365 दिन .

    ReplyDelete
  7. शुभ भाव शुभ संकल्पों से सिंचित पोस्ट .भगवान करे ,हम पुरुषार्थ करें ,ऐसा ज़रूर हो सकेगा .

    ReplyDelete

  8. नब बर्ष (2013) की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।




    मंगलमय हो आपको नब बर्ष का त्यौहार
    जीवन में आती रहे पल पल नयी बहार
    ईश्वर से हम कर रहे हर पल यही पुकार
    इश्वर की कृपा रहे भरा रहे घर द्वार..

    ReplyDelete
  9. मानवता को फिर से समाज में सिरमौर बनाने के संकल्प वर्ष के रूप में इस वर्ष को मनाएं

    ReplyDelete
  10. नूतन वर्ष आपके लिये व आपके परिवार के लिये ढेर सारी खुशियाँ लाये. शुभकामनायों सहित.

    ReplyDelete
  11. द्वारा-श्रीमती पूनम माथुर ('पूनम वाणी'ब्लाग)एवं
    वर्ष 2013 आपको सपरिवार शुभ एवं मंगलमय हो ।शासन,धन,ऐश्वर्य,बुद्धि मे शुद्ध-भाव फैलावे---विजय राजबली माथुर

    ReplyDelete
  12. नव वर्ष की शुभ कामनाएं । हम इस दरिंदगी के खिलाफ खडे होंगे ,प्रण करें आज ,तभी उसका बलिदान
    न जायेगा व्र्यर्थ ।

    ReplyDelete
  13. नव वर्ष की शुभ कामनाएं ।
    आभार ...

    ReplyDelete
  14. संकल्प तो ले ही सकते हैं ... ओर सतत प्रयास जरूर सफलता देगा ...
    २०१३ की शुभ कामनाएं ...

    ReplyDelete
  15. नववर्ष की शुभकामनायें..

    ReplyDelete

सहज-अनुभूति!

निमंत्रण पर अवश्य आओगे, दिल ने कहीं पाला ये ख्वाब था, वंशानुगत न आए तो क्या हुआ, चिर-परिचितों का सैलाब था। है निन्यानबे के फेर मे चेतना,  कि...