Wednesday, October 14, 2009

सभी ब्लॉगर मित्रो के लिए एक आवश्यक सूचना !

आज इस सांसारिक जगत की बारह महान विभूतियाँ आप सभी के मोबाइल नंबर मुझ से मांग रही थी , मैंने उन्हें आपके मोबाईल नंबर तो नहीं दिए, मगर आपके घर के पते, जो भी मेरे पास उपलब्ध थे, उन्हें दे दिए है ! वे अगले एक-दो दिनों में आपके घर पधारने वाले है !

उनके नाम इस तरह से है :
१.सुख
२.शान्ति
३.समृधि
४.सफलता
५.संस्कार
६.स्वास्थ्य
७.सरलता
८.सम्मान
९.संयम
१०.सजगता
११.सम्पूर्णता
१२. सादगी


मैने इन सभी विभूतियों से आग्रह किया है कि वे आपके घर में सदा के लिए ठहर जाए ! अतः आप उनका जोर-शोर से स्वागत करे !

साथ ही आपको तथा आपके समस्त पारिवारिक जनों को मेरी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये !

शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यम धन संपदा !
शत्रु, बुद्धि, विनाशाय, दीपम् ज्योति नमस्तुते !!


आपका
-पी. सी. गोदियाल


29 comments:

  1. मेरे घर मे इनमें से कुछ तो पहले से ही हैं बाकी का स्वागत है बेहतर हो कि हम इन्हे अपनी ज़िन्दगी मे ही स्थान दे दे । बधाई के लिये धन्यवाद और आप्को भी शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  2. mera pataa dene ke liye aapka tahey dil se abhaari hoon.........

    ako bhi deepawali ki haardik badhai.....

    ReplyDelete
  3. आज के सांसारिक जगत में ये विभूतियां कहां देखने को मिलती हैं .. अच्‍छा है आपने सबके घर भेज दिया .. बहुत बहुत धन्‍यवाद .. आपको भी दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete
  4. अर भइया ये क्या ग़जब कर दिया।
    १.सुख
    २.शान्ति
    ३.समृधि
    ४.सफलता
    ५.संस्कार
    ६.स्वास्थ्य
    ७.सरलता
    ८.सम्मान
    ९.संयम
    १०.सजगता
    ११.सम्पूर्णता
    १२. सादगी
    कलियुग में इनको तो कोई पास भी नही फटकने देता है।

    धनतेरस, दीपावली और भइया-दूज पर आपको ढेरों शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  5. Adabhut bhaai saahab
    aapako shubh kaamanaaye

    ReplyDelete
  6. आपको भी दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर, मै इन का दिल से स्वागत करुंगा, ओर इन्हे अपने बच्चो के नाम भी वसीयत मे लिख दुंगां.
    बहुत सुंदर संदेश दिया आप ने .
    धन्यवाद.
    आप को ओर आप के परिवार को दीपावली की शुभ कामनायें

    ReplyDelete
  8. ह्रदय की इस विशालता के लिए आपका धन्यवाद!
    आपको भी दीपावली की शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  9. चूँकि हमारे SD भाई साहब ब्लोगर बिरादरी में नहीं आते अतः इस ब्लॉग के माध्यम से उन्हें एवं उनके परिवार को भी मेरी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये !

    ReplyDelete
  10. वाह जी वाह ......बहुत झटके में बुला के बधाई पकडा दी!!
    अच्छा कांसेप्ट!

    प्राइमरी के मास्टर की दीपमालिका पर्व पर हार्दिक बधाई स्वीकार करें!!!!

    तुम स्नेह अपना दो न दो ,
    मै दीप बन जलता रहूँगा !!


    अंतिम किस्त-
    कुतर्क का कोई स्थान नहीं है जी.....सिद्ध जो करना पड़ेगा?

    ReplyDelete
  11. एक ही हैं

    पर कई कई

    रूपों में आती

    जाती हैं।

    ReplyDelete
  12. ब्लाग बिरादरी पर ऐसा ही प्यार और स्नेह बरसाते रहे यही कामना करते हैं, साथ में दीप पर्व की हार्दिक बधाई भी आपको देते हैं।

    ReplyDelete
  13. दीप सबके घरों मे जलते रहें सभी का जीवन हो खुशहाल,
    आपको दीपावली की कोटिश शुभकामनाएँ श्रीमान पी. सी.गोदियाल

    ReplyDelete
  14. गोदियाल जी, धन्यवाद हमारा पता बताने के लिए!

    इन बारह महान विभूतियों में से एक याने कि 'समृद्धि' का आना सन्देहजनक लग रहा है क्योंकि हम लोग सरस्वतीपुत्र जो ठहरे। लक्ष्मी को तो उलूक ही प्रिय है। :-)

    आपके साथ अन्य सभी ब्लोगर मित्रों को दीपावली की शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  15. इन सब का बहुत बहुत स्वागत है aआपको भी दीपावली की शुभकामनायें धन्यवाद्

    ReplyDelete
  16. bahut sundar abhiwadan.
    meri bhi badhayi sweekare

    ReplyDelete
  17. अरे वाह, मेरा पता आपको कहां से मिला? कहीं से भी मिला हो, हमें तो आपको शुक्रिया कहना है बस।
    धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    ----------
    डिस्कस लगाएं, सुरक्षित कमेंट पाएँ

    ReplyDelete
  18. शरद कोकास जी से सहमत, एकाध-दो को छोड़कर बाकी सभी अपने यहाँ पहले से ही मौजूद हैं और जब आपने पता-ठिकाना-मोबाइल सब कुछ दे ही दिया है तो बिलकुल सही पहुँच जायेंगे सभी हमारे यहाँ… आपका आभार…

    ReplyDelete
  19. अरे मैं तो इतनी विभूतियों को एक साथ देख कर घबरा रहा हूँ !

    ReplyDelete
  20. हेप्‍पी दिवाली बधाई का यह अनूठा तरिका दुनिया की सबसे अनूठी और सुंदर दिवाली शुभकामना है

    आप सभी को यह मेहमान बहुत-बहुत सर्व सुख दें।

    ReplyDelete
  21. गोदियाल जी .......... अपनी ज़िन्दगी में में भी इन का समा लें ओसी शुभकामना की अपेक्षा है इस दीपावली में ........
    आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  22. दीपावली पर्व की आप सभी को समस्‍त परिवार सहित हार्दिक शुभकामनाएं वैभव लक्ष्‍मी आप सभी पर कृपा बरसाएं। लक्ष्‍मी माता अपना आर्शिवाद बरसाएं।

    ReplyDelete
  23. ये समस्त विभूतियाँ सबके जीवन में स्थायी रूप से निवास करें-----इस मंगलकामना सहित आपको भी दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऎँ !!!!!!

    ReplyDelete
  24. गोदियाल जी, धन्यवाद हमारा पता बताने के लिए!
    आपको और आपके परिवार को भी दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  25. अदभुत है आपका अन्दाज
    दीपों सी जगमग जिन्दगी रहे
    सुख की बयार चहुं मुखी बहे
    श्याम सखा श्याम

    ReplyDelete
  26. post ka title akarshak hai..socha shayd sach mein kuchh soochnayen hain..
    आप सहित पूरे परिवार को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  27. belated diwali ki shubhkamnaye... bhaisab.

    ReplyDelete

प्रश्न -चिन्ह ?

  पता नहीं , कब-कहां गुम हो  गया  जिंदगी का फ़लसफ़ा, न तो हम बावफ़ा ही बन पाए  और ना ही बेवफ़ा।