Tuesday, May 11, 2010

अभी तुम्हे तो बहुत दूर तक चलना है !

आज उदित है तपस, तुम्हे जलना है,
सांझ दस्तक देगी , तुम्हे  ढलना है।  

आसान न सही जोखिमी जिन्दगी,
पहाड़ सा डटना, हिम सा गलना है।

छीने न  कोई  पवन से खुसबूओ को,
चट्टान बन तूफानों का रुख बदलना है।

थककर रोक लो कदम, मुमकिन नहीं,
अभी तुम्हे तो बहुत दूर तक चलना है।  

18 comments:

  1. waah josh dila diya sir aapne...

    ReplyDelete
  2. शुक्रिया दिलीप जी, आप लोगो के उत्साह वर्धन से निसंदेह आगे लिखने की प्रेरणा मिलती है , और यह हर एक उस सीरियस ब्लोगर के लिए अहम् है , जो वाकई कुश हट के लिखना चाहता है, जिसमे से एक आप भी हो !

    ReplyDelete
  3. गोदियाल जी अगर आप बुरा न मानें तो हमें हिन्दूओं से आपके माध्यम से सिर्फ इतना कहना है

    आपभूल गए,माँ ने तुम्हे शेरनी का सा दूध पिलाया था !
    आप कबितायें प्रेरणादायक लिखते हैं

    ReplyDelete
  4. आपने बहुत अच्छा लिखा है, खासकर उनके लिये जो निरपेक्ष हो चुके हैं>..

    ReplyDelete
  5. ओजपूर्ण प्रेरक पंक्तियां हैं गोदियाल जी ।

    ReplyDelete
  6. वातावरण से छीन के कोई ले गया है खुसबूओ को !
    तुम्हे चट्टान बनके उन हवाओं का रुख बदलना है !!
    ओज की गज़ल और भावपूर्ण

    ReplyDelete
  7. आलस तज कर उठ मतवाले
    दूर निकल गए दुनिए वाले ....ये मेरे पिताजी बोला करते थे ....किसी ने लिखा है पर अच्छा लिखा है

    राम त्यागी
    http://meriawaaj-ramtyagi.blogspot.com/

    ReplyDelete
  8. उत्साह बढाती कविता।

    ReplyDelete
  9. आत्मविश्वास बढ़ती हुई एक सुंदर रचना..गोदियाल जी बहुत बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete
  10. प्रेरणादायक और रगों जोश भर देने वाली एक ........ शानदार प्रस्तुति

    ReplyDelete
  11. एक प्रेरणादायी सकारात्मक सोच पैदा करती रचना...आज मुझे जरुरत भी थी ऐसी रचना पढ़ने की..लगा जैसे आपने मेरे लिए ही रच दी है.

    ReplyDelete
  12. गोदियाल साहब,
    बहुत खूब।
    असर जरूर होगा आपकी बातों का।

    आभार।

    ReplyDelete
  13. प्रेरक सुंदर रचना...

    ReplyDelete
  14. एक अपील:

    विवादकर्ता की कुछ मजबूरियाँ रही होंगी अतः उन्हें क्षमा करते हुए विवादों को नजर अंदाज कर निस्वार्थ हिन्दी की सेवा करते रहें, यही समय की मांग है.

    हिन्दी के प्रचार एवं प्रसार में आपका योगदान अनुकरणीय है, साधुवाद एवं अनेक शुभकामनाएँ.

    -समीर लाल ’समीर’

    ReplyDelete
  15. जबरदस्त वाली बात है जी ये तो....

    "भूल गए, माँ ने तुम्हे शेरनी का सा दूध पिलाया था !


    तुम्हे सिखाया किसने, तुम्हारा काम हाथ मलना है !!"

    जब तक आप सब हो स्मरण कराने के लिए तब तक कैसे हम बस हाथ मल कर ही रह जायेंगे!
    जय हिंद!


    कुंवर जी,

    ReplyDelete
  16. ओज, तेज और उमंग के साथ विश्वास से भरी रचना
    आभार

    ReplyDelete

प्रश्न -चिन्ह ?

  पता नहीं , कब-कहां गुम हो  गया  जिंदगी का फ़लसफ़ा, न तो हम बावफ़ा ही बन पाए  और ना ही बेवफ़ा।