सुप्रभात और आप सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाये ! आज रविवार है और हर कोई फुर्सत के इन पलों को अपनी यथाशक्तिनुसार व्यतीत करने की सोच रहे होंगे। मैं भी ख़ास कुछ लिखने के मूढ़ में नहीं हूँ आज। किन्तु मेरे में एक वंशानुगत बीमारी है,कि फ्री में दूसरों को सलाह देना, इसलिए मजबूरन यह नेक सलाह देने को पेट के अन्दर के कीड़े मेरी इन्द्रियों पर पूरा दबाव बना रहे है।
तो आज की स्वास्थ्य संबंधी एक नेक सलाह उन मरीजों के लिए जिनका ब्लड प्रेशर हमेशा लो ( निम्न रक्तचाप ) रहता है, जिनका खून नहीं खौलता है , उन्हें एक रामबाण औषधि बता रहा हूँ जो यकीन मानिए, शत-प्रतिशत कारगर सिद्ध होगी;
आपको करना बस इतना है कि अपने अख़बार वाले से बोलकर अपने घर में किसी अख़बार का उत्तरप्रदेश संस्करण विशेषकर पश्चमी उत्तरप्रदेश ( गाजियाबाद नौयेडा, ग्रेटर नौएडा, मेरठ, बागपत,बुलंदशर,मुरादाबाद, विजनौर, मुज्जफरनगर इत्यादि से सम्बन्धित ख़बरों वाला एक अखबार लगवाना है और उसे नियमित रूप से एक महीने तक पढ़ना है, दिन में तीन बार। बीच-बीच में आप टीवी पर उत्तरप्रदेश और हरियाणा से संबधित खबरिया चैनल की ख़बरों का अवलोकन भी करते रहिये। यकीन मानिए, एक महीने बाद आपको न सिर्फ शर्तिया स्वास्थ्य लाभ होगा अपितु आप उच्च रक्तचाप की दवा ढूढना भी शुरू कर देंगे।
धन्यवाद! :)
हम तो रहते ही इस इलाके में है अत: इन्हें झेलना आ गया है।
ReplyDeleteजिनका ब्लड प्रेशर हमेशा लो ( निम्न रक्तचाप ) रहता है,--- जिनका खून नहीं खौलता है---
ReplyDeleteअरे गोदियाल जी , ये दोनों तो अलग अलग रोग हैं। बल्कि पहला तो रोग ही नहीं है। और आपके कहे अनुसार तो पढ़कर पहला रोग ( हाई बी पी ) पालना निश्चित है। :)
वैसे दिल्ली के अख़बारों को क्यों छोड़ दिया ?
सुझाव बहुत अच्छे हैं लेकिन कोई मानें तो :):)
ReplyDeleteहम स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं, पढ़ने योग्य ख़बरें पढ़कर।
ReplyDeleteइंडिया 'टी.वी.' आैर 'आजतक' की एक-एक ख़ुराक सुबह-शाम ले लें तो आैर भी फ़ायदा शर्तिया होगा
ReplyDelete:):) यह भी बढ़िया व्यंग्य रहा .... वैसे आज कल कोई भी अखबार उठा ले रक्तचाप शर्तिया बढ़ जाएगा
ReplyDeleteलोहड़ी की बधाई ...
ReplyDeleteहर अखबार भारत देश का यह कर सकता है ....
सुन्दर प्रस्तुति |
ReplyDeleteशुभकामनायें ||
:-) सही है भाई जी ...
ReplyDeleteहम तो काजलकुमार जी वाला डोज नियमित लेते रहते हैं.:)
ReplyDeleteरामराम.
हम तो काजलकुमार जी वाला डोज नियमित लेते रहते हैं.:)
ReplyDeleteरामराम.
कारगर सलाह,इसके बाद भी यदि फायदा न हो,,,
ReplyDeleteतब क्या करे,,,
recent post : जन-जन का सहयोग चाहिए...
कारगर सलाह ...लोहिड़ी व मकर संक्रांति पर्व की ढेरों शुभकामनाएँ
ReplyDelete