यों तो इस विषय पर अंगरेजी में नेट पर काफी जानकारी उपलब्ध है, साथ ही हमारे देश के अंगरेजी समाचार पत्रों में भी इसके बारे में छप चुका है ! मगर हिन्दी में इसके बारे में ढूँढने पर मुझे कुछ भी हासिल नहीं हुआ ! ( हो सकता है क़ि इस बारे में मैं गलत हूँ, मगर सच में मुझे ऐसी कोई जानकारी नेट पर नहीं दिखी ) फिर भी सोचा क़ि इसके बारे में हिंदी में भी जानकारी अपने ब्लॉग पर उपलब्ध कराऊं ! यह मुंबई पुलिस बल के एक सदस्य द्वारा मूलतः अंगरेजी में मेल से भेजा गया है ! आप लोगो से अनुरोध है क़ि इस जानकारी को सब लोग अपने जानने वालों, खासकर अपनी पत्नी, बहनों, बेटियों, भतीजियों, माँ, महिला मित्रों और सहकर्मियों के साथ साझा करें !
एक पेट्रोल पंप पर, एक आदमी आया और उसने कार में पेट्रोल भरवाती एक महिला को अपना परिचय एक चित्रकार के रूप में देकर अपनी सेवाओं की पेशकश की , और उस महिला को अपना बिजनेस / विजिटिंग कार्ड थमाया ! उस महिला ने कुछ नहीं कहा. लेकिन सरासर आग्रह और आदरपूर्ण ढंग से पकडाए गए उस कार्ड को उसने स्वीकार किया और अपनी कार के डैशबोर्ड पर रख दिया! इसके बाद वह आदमी एक अन्य व्यक्ति के द्वारा संचालित कार में जा बैठा !
जब वह औरत ड्राइव करते हुए पेट्रोल पम्प से बाहर निकली तो उसने देखा क़ि वे दोनों पुरुष भी पीछे से उसकी गाडी को अपनी गाडी से फ़ॉलो करते हुए उसके पीछे-पीछे आ रहे है ! उसे चक्कर आना शुरू हो गया और उसकी सांस गले में अटकने लगी ! उसने कार की खिड़की खोलने की कोशिश की तो महसूस किया कि उसके हाथ पर गंध था, यह वही हाथ था जिससे उसने उस व्यक्ति से सर्विस स्टेशन पर कार्ड लिया था !
उसने देखा क़ि वे दोनों पुरुष एकदम उसके पीछे आ गए तो उसे खतरे का पूर्ण अहसास हो गया, दिमाग में एक अंतिम प्रयास की बात सूझी और उसने गाडी सर्विस लेंन में घुसा कर सहायता के लिए लगातार होर्न बजाना शुरू कर दिया! यह देख दोनों व्यक्ति भाग खड़े हुए! लेकिन महिला को पूर्ण होश में आने में काफी वक्त लगा ! और जाहिरसी बात है क़ि उस कार्ड पर लगा पदार्थ उसे गंभीर रूप से घायल भी कर सकता था !
इस दवा का नाम है '' BURUNDANGA ",(ज्यादा लोगो को इसकी जानकारी नहीं है ) और यह उन असामाजिक तत्वों द्वारा प्रयोग किया जा रहा है जो अपने शिकार को अशक्त बनाकर चोरी, अपहरण और अन्य किसी लाभ के लिए इस्तेमाल करते हैं ! यह दवा बेहोशी की दवा से चार गुना अधिक खतरनाक है और एक साधारण कार्ड या कागज पर आसानी से हस्तांतरित की जा सकती है ! इसलिए कृपया ध्यान रखे और सुनिश्चित करें कि जब आप सड़कों पर अकेले हों तो किसी भी अनजान से कार्ड अथवा कोई कागज़ स्वीकार न करें ! यहाँ तक क़ि जब आप घरों में भी हों तो यह सुनिश्चित करें क़ि कोई भी आकर किसी प्रकार की सेवा की पेशकश करते हुए आपको कोई कार्ड अथवा कागज न पकडाए !
_________________________________________________
burundanga क्या है?
बुरुन्दंगा, scopolamine दवा का सड़कछाप संस्करण है! यह नाईट शेड परिवार के पौधों जैसे हेनबैन और जिम्शंबीन जैसे पौधों उत्खनन से बना है !
यह एक deliriant है, जिसका अर्थ है भटकाव जैसे प्रलाप के लक्षण उत्पन्न करना, स्मृति खो देना, मतिभ्रम और व्यामोह! अत: आप देख सकते हैं क़ि क्यों यह अपराधियों के लिए लोकप्रिय है ! पाउडर के रूप में आसानी से scopolamine खाद्य या पेय पदार्थों में मिलाकर , या 'पीड़ितों के चेहरे पर सीधे उड़ाकर उनकी साँस के साथ मिलाया जा सकता है! दवा तुरंत मस्तिष्क और मांसपेशियों में बाधा तंत्रिका आवेगों के संचरण के द्वारा "zombifying प्रभाव" उत्पन्न करती है !
अत: आप सभी से अनुरोध है क़ि खुद भी जागरूक बने और इसके बारे में लोगो को भी बताकर जागरूक करे !
धन्यवाद !
एक पेट्रोल पंप पर, एक आदमी आया और उसने कार में पेट्रोल भरवाती एक महिला को अपना परिचय एक चित्रकार के रूप में देकर अपनी सेवाओं की पेशकश की , और उस महिला को अपना बिजनेस / विजिटिंग कार्ड थमाया ! उस महिला ने कुछ नहीं कहा. लेकिन सरासर आग्रह और आदरपूर्ण ढंग से पकडाए गए उस कार्ड को उसने स्वीकार किया और अपनी कार के डैशबोर्ड पर रख दिया! इसके बाद वह आदमी एक अन्य व्यक्ति के द्वारा संचालित कार में जा बैठा !
जब वह औरत ड्राइव करते हुए पेट्रोल पम्प से बाहर निकली तो उसने देखा क़ि वे दोनों पुरुष भी पीछे से उसकी गाडी को अपनी गाडी से फ़ॉलो करते हुए उसके पीछे-पीछे आ रहे है ! उसे चक्कर आना शुरू हो गया और उसकी सांस गले में अटकने लगी ! उसने कार की खिड़की खोलने की कोशिश की तो महसूस किया कि उसके हाथ पर गंध था, यह वही हाथ था जिससे उसने उस व्यक्ति से सर्विस स्टेशन पर कार्ड लिया था !
उसने देखा क़ि वे दोनों पुरुष एकदम उसके पीछे आ गए तो उसे खतरे का पूर्ण अहसास हो गया, दिमाग में एक अंतिम प्रयास की बात सूझी और उसने गाडी सर्विस लेंन में घुसा कर सहायता के लिए लगातार होर्न बजाना शुरू कर दिया! यह देख दोनों व्यक्ति भाग खड़े हुए! लेकिन महिला को पूर्ण होश में आने में काफी वक्त लगा ! और जाहिरसी बात है क़ि उस कार्ड पर लगा पदार्थ उसे गंभीर रूप से घायल भी कर सकता था !
इस दवा का नाम है '' BURUNDANGA ",(ज्यादा लोगो को इसकी जानकारी नहीं है ) और यह उन असामाजिक तत्वों द्वारा प्रयोग किया जा रहा है जो अपने शिकार को अशक्त बनाकर चोरी, अपहरण और अन्य किसी लाभ के लिए इस्तेमाल करते हैं ! यह दवा बेहोशी की दवा से चार गुना अधिक खतरनाक है और एक साधारण कार्ड या कागज पर आसानी से हस्तांतरित की जा सकती है ! इसलिए कृपया ध्यान रखे और सुनिश्चित करें कि जब आप सड़कों पर अकेले हों तो किसी भी अनजान से कार्ड अथवा कोई कागज़ स्वीकार न करें ! यहाँ तक क़ि जब आप घरों में भी हों तो यह सुनिश्चित करें क़ि कोई भी आकर किसी प्रकार की सेवा की पेशकश करते हुए आपको कोई कार्ड अथवा कागज न पकडाए !
_________________________________________________
burundanga क्या है?
बुरुन्दंगा, scopolamine दवा का सड़कछाप संस्करण है! यह नाईट शेड परिवार के पौधों जैसे हेनबैन और जिम्शंबीन जैसे पौधों उत्खनन से बना है !
यह एक deliriant है, जिसका अर्थ है भटकाव जैसे प्रलाप के लक्षण उत्पन्न करना, स्मृति खो देना, मतिभ्रम और व्यामोह! अत: आप देख सकते हैं क़ि क्यों यह अपराधियों के लिए लोकप्रिय है ! पाउडर के रूप में आसानी से scopolamine खाद्य या पेय पदार्थों में मिलाकर , या 'पीड़ितों के चेहरे पर सीधे उड़ाकर उनकी साँस के साथ मिलाया जा सकता है! दवा तुरंत मस्तिष्क और मांसपेशियों में बाधा तंत्रिका आवेगों के संचरण के द्वारा "zombifying प्रभाव" उत्पन्न करती है !
अत: आप सभी से अनुरोध है क़ि खुद भी जागरूक बने और इसके बारे में लोगो को भी बताकर जागरूक करे !
धन्यवाद !
यह तो सभी के लिए उपयोगी है। यात्रा करते समय अभी तक लोग बिस्किट खिलाकर यात्रियों को लूटते रहें हैं,अब तो और भी आसान हो गया है।
ReplyDeleteअपराधियों के लिए आसान तरीका है ये. विस्तृत जानकारी देने के लिए शुक्रिया.
ReplyDeleteजानकारी के लिये धन्यवाद
ReplyDeleteजानकारी देने के लिए शुक्रिया.
ReplyDeleteगोदियाल जी, जानकारी के लिए धन्यवाद।
ReplyDeleteबहुत अच्छी जानकारी दी है आपने गोदियाल जी!
ReplyDeleteइस जानकारी से बहुत लोगों का भला होगा।
गोदियाल जी लगता है जहर खुरानी वाले धंधे में अब कारों वाले भी शामिल होने लगे | सावधान करने के लिए धन्यवाद
ReplyDeleteसावधान करने के लिये शुक्रिया
ReplyDeleteपुरूषो के लिये भी सावधानी चाहिये ही
यह जानकारी सिर्फ महिलाओं के लिए ही क्यूँ,पुरुषों के लिए भी उतनी ही जरूरी है..वे भी शिकार हो सकते हैं...शुक्रिया...
ReplyDeleteयह तो बहुत ही अच्छी जानकारी आपने दी है गोदियाल जी...
ReplyDeleteआपका हृदय से धन्यवाद....
आपके खोजपरक दृष्टिकोण के कायल हैं!
ReplyDelete
ReplyDeleteअद्भुत जानकारी,
देख तेरे सँसार की क्या हालत हो गयी, भगवान ।
बहुत ही उपयोगी जानकारी दी आपने. ब्लागिंग के महत्वपूर्ण फ़ायदों मे से एक, बहुत आभार आपका.
ReplyDeleteरामराम.
जानकारी देने के लिए शुक्रिया.
ReplyDeleteअरे! कमाल है ऎसा भी होता है...आजकल के अपराधी भी न जाने अपराध के कैसे कैसे तरीके खोज निकाल लेते हैं!
ReplyDeleteबढिया जानकारी के लिए धन्यवाद!
इन गुंडो का दिमाग गलत कामो मै चलता है, क्यो नही यह मेहनत कर के इज्जत की खाते...
ReplyDeleteआप का धन्यवाद इस सुंदर जानकारी के लिये
Godiyal ji,Pranam.
ReplyDeleteYe jankari sirf mahilawo ke liye hi nahi apitu Purusho ke liye bhi bahut upyogi hai.
Thanks
किसी जासूसी उपन्यास में पढ़ा था शायद ..एक पात्र हाथों में पारदर्शी दस्ताने पहन कर उस पर पोटैशियम सायनायड लगा लेता था। जिसे मारना होता था उससे हाथ मिलाता था। ..दो तीन ऐसी मुलाकातों के बाद जब कभी शिकार जाने अनजाने मुँह से हाथ का स्पर्श करता था तो ..तो...तो ....
ReplyDeleteअच्छी जानकारी है। सतर्क रहने में बुराई नहीं।
Good Info...Thanks.
ReplyDeleteGlad to see you care for women more .
Smiles.
बहुत अच्छी जानकारी दी गोदियाल जी।सतर्क रहने मे ही भलाई है।
ReplyDeleteबहुत ही काम की जानकारी दी है और सभी के लिये उपयोगी है फिर चाहे महिला हों , बच्चे हों या पुरुष्……………आपका हार्दिक शुक्रिया।
ReplyDeletebahut bahut dhanyavaad ! aisi jaanakari dekar aapne bahuton ko saavadhan kiya hai. isase bhi sahaj tarike se log apaharan tak kar rahe hain. lekin aisi jaankari sab ko nahin mil pati hai.
ReplyDeleteAapne ye information de kar bahot achcha kaam kiya
ReplyDeleteAapka bahot bahot Dhanyawaad
Aapne ye information de kar bahot achcha kaam kiya
ReplyDeleteAapka bahot bahot Dhanyawaad