Wednesday, January 16, 2013

आश्चर्य !!


बहस-मुबाहिसा 
ये है कि  'पा ' जी ने 
घटना के आठ दिन बाद 
कुछ बोला है,
गोले नहीं दागे 
तो क्या ,
ये क्या कम है कि 
महामात्य ने मुहँ खोला है।      
कह दो जाकर 
हर मतदाता 
नए-पुराने वालों को, 
बदहाली और बदइंतजामात 
पर गुर्राने वालों को।   
वतन की आबरू का 
सरपरस्त बनाया खुद तुमने ,  
शव से कफ़न और 
सच से दामन चुराने वालों को।। 

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx




परिवार सँवारना  ही 
जीवन की रेल समझते थे जो,
बन्धनों में बंधना ही  
दिलों का मेल समझते थे जो, 
पूर्व - प्रवेश परीक्षा में 
असफल रहे कई ऐसे माँ-बाप, 
नर्सरी में दाखिले को 
बच्चों का खेल समझते थे जो।  

14 comments:

  1. पूर्व - प्रवेश परीक्षा में असफल रहे कई ऐसे माँ-बाप,
    नर्सरी के दाखिले को बच्चों का खेल समझते थे जो।।
    ..सच अब समय बहुत बदल गया है ..जो न बदला वह आज के समय के लायक नहीं ..
    बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  2. अच्छे भविष्य के लिये माता पिता साक्षात्कार देते घूम रहे हैं..

    ReplyDelete
  3. 'चुप्पा मुंह 'बोला ये क्या कम है न।

    ReplyDelete
  4. वाह, दोनों सटीक हैं. शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  5. बहुत बढ़िया

    बधाई आदरणीय ।।


    पा जी राजी तब हुवे, समझ सके जब फिल्म ।

    आठ दिनों तक था नहीं, घटना का भी इल्म ।

    घटना का भी इल्म, कराना था एडमीशन ।

    नातिन को नर्सरी, और राहुल को ट्यूशन ।

    कोई भी इस्कूल, नहीं ना दिग्गी राजी ।

    रहा इधर मशगूल, उधर सिर काटे पाजी ।।

    ReplyDelete
  6. बहुत सार्थक और सटीक...

    ReplyDelete
  7. आजकल नर्सरी में दाखिला दिलाना मुश्किल काम हैं भगवन उनकी इच्छा पूरी करे :)

    ReplyDelete
  8. शानदार मारक क्षमता युक्त...

    ReplyDelete
  9. प्रभावशाली ,
    जारी रहें।

    शुभकामना !!!

    आर्यावर्त (समृद्ध भारत की आवाज़)
    आर्यावर्त में समाचार और आलेख प्रकाशन के लिए सीधे संपादक को editor.aaryaavart@gmail.com पर मेल करें।

    ReplyDelete
  10. सार्थक और सटीक!
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  11. 'क्या कम है कि महामात्य ने मुहँ खोला है।'
    भगवान करे अब मुँह खुला ही रहे!

    ReplyDelete
  12. हां.;मुंह तो खोला है..सही कहा आपने..है बड़ी बात

    ReplyDelete
  13. 'क्या कम है कि महामात्य ने मुहँ खोला है।'
    ये क्या कम है?
    New post कुछ पता नहीं !!! (द्वितीय भाग )
    New post: कुछ पता नहीं !!!

    ReplyDelete

सहज-अनुभूति!

निमंत्रण पर अवश्य आओगे, दिल ने कहीं पाला ये ख्वाब था, वंशानुगत न आए तो क्या हुआ, चिर-परिचितों का सैलाब था। है निन्यानबे के फेर मे चेतना,  कि...