Sunday, March 17, 2013

यह ज़माना भला कब था,





हो जाएगा जो अब भला, यह ज़माना भला कब था,
राज धूर्तता का ही चला, शराफत का चला कब था।

अस्मिता, अस्तित्व की, मालूम सबको है हकीकत,  
तन भले ही खोखला हो,किन्तु मन को खला कब था।


आलम देखकर दरिंदगी का ,सौम्य दिल बेचैन होते,
लहू शिष्टता का ही जल रहा,शठता का जला कब था।

दस्तूर सारे अपने - अपने, मुक़रर्र वक्त चलते गए,
उगा देख जुल्मों का सूरज,कौन पूछे ढला कब था।

पैदा हुए अधम घाव 'परचेत', सभ्यता की खाल पर,
खुरचते तो सब रहे, मरहम किसी ने मला कब था।
  

13 comments:

  1. आलम देखकर दरिंदगी का ,सौम्य दिल बेचैन होते,
    लहू शिष्टता का ही जल रहा,शठता का जला कब था..

    गहरे भाव लिए ... कुछ कुछ उदासी लिए ... वार्तालाप करती है रचना ..

    ReplyDelete
  2. दरिंदगी दिन-ब-दिन बढती ही जा रही है, सौम्य दिलों का लहू तो जलना ही है, अभिशप्त जो है।

    ReplyDelete
  3. आप आसानी से अपनी रचनाओं में दर्द, व्यंग, मार्मिकता यानि सब कुछ आसानी से उंडेल जाते हैं, बहुत शानदार रचना.

    रामराम.

    ReplyDelete
  4. मन की गहरी अनुभूतियों को कुशलता से प्रकट किया है, हर पंक्ति को जिया है...

    ReplyDelete
  5. बहन बेटी बिन मिनिस्टर, सोच में कुछ भला कब था-
    ब्याह से पहले हुवे सच, किन्तु माँ से पला कब था |

    कर्ण दुर्योधन दुशासन, और शकुनी मिल गए हैं-
    विदुर चुप रहते विषय पर, भीष्म का कुछ चला कब था |

    ReplyDelete
  6. सुनती कर्ण पुकार है, अब जा के सरकार |
    सोलह के सम्बन्ध से, निश्चय हो उद्धार |

    निश्चय हो उद्धार, बिना व्याही माओं के |
    होंगे कर्ण अपार, कुँवारी कन्याओं के |

    अट्ठारह में ब्याह, गोद में लेकर कुन्ती |
    फेरे घूमे सात, उलाहन क्यूँ कर सुनती ||
    बहुत खूब कही ,सही कही .अ विवाहित माताओं का देश बनेगा मेरा भारत .षोडशी कन्याओं की सहमती प्राप्त करने का नया दौर शुरू होगा .

    ReplyDelete
  7. सुन्दर और बेहतरीन प्रस्तुति !!

    ReplyDelete
  8. सार्थक प्रस्तुति महोदय ...
    साभार....

    ReplyDelete
  9. सार्थक और सुन्दर रचना.हो जाएगा जो अब भला, यह ज़माना भला कब था,
    राज धूर्तता का ही चला, शराफत का चला कब था।

    अस्मिता, अस्तित्व की, मालूम सबको है हकीकत,
    तन भले ही खोखला हो,किन्तु मन को खला कब था।

    आलम देखकर दरिंदगी का ,सौम्य दिल बेचैन होते,
    लहू शिष्टता का ही जल रहा,शठता का जला कब था।

    दस्तूर सारे अपने - अपने, मुक़रर्र वक्त चलते गए,
    उगा देखते जुल्मों का सूरज,कौन पूछे ढला कब था।

    पैदा हुए अधम घाव 'परचेत', सभ्यता की खाल पर,
    खुरचते तो सब रहे, मरहम किसी ने मला कब था।

    ReplyDelete
  10. सत्य हम पहचानते हैं,
    श्रेष्ठ भी फिर माँगते हैं।

    ReplyDelete

सहज-अनुभूति!

निमंत्रण पर अवश्य आओगे, दिल ने कहीं पाला ये ख्वाब था, वंशानुगत न आए तो क्या हुआ, चिर-परिचितों का सैलाब था। है निन्यानबे के फेर मे चेतना,  कि...