Friday, March 26, 2010

एक पंक्ति हास्य

आज मेल से मिले एक पंक्ति हास्य का हिन्दी रूपांतरण यहाँ आपके मनोरंजनार्थ प्रस्तुत कर रहा हूँ ;

[1] नियमित झपकी लेने से बुढ़ापा रोकने में मदद मिलती है , खासकर तब, जब आप गाड़ी चला रहे हो !

[2] एक बच्चे के होने से आप माता पिता बनते है, और दो होने से रेफरी !

[3] शादी एक रिश्ता है जिसमें एक व्यक्ति हमेशा सही होता है, और दूसरा पति होता है!

[4 ] मैं इस बात में भरोसा रखता हूँ कि अपना टैक्स हँसते हुए देना चाहिए! मैंने कोशिश की - लेकिन वे नकदी चाहते थे !

[5] आप बुरा महसूस मत कीजिये, बहुत सारे लोग होते है, जिनमे कोई प्रतिभा नहीं होती !

[6] उससे शादी मत करो जिसके साथ आप रहना चाहते है, उससे शादी करो जिसके वगैर आप रह नहीं सकते , मगर दोनों ही परिस्थितियों में आपको बाद में पछताना पडेगा !

[7[] तुम प्यार नहीं खरीद सकते, लेकिन आप इसके लिए भारी भुगतान करते हैं!

[8] बुरे राजनीतिज्ञों को वे अच्छे नागरिक चुनते है, जो वोट नहीं देते !

[9] मेरी पत्नी और मैं हमेशा समझौता करके चलते है ! मैं मान लेता हूँ कि मैं गलत हूँ और वह मेरे साथ सहमत होती हैं !

[10] जो खुद पर हँस नहीं सकते वेयह काम दूसरों पर छोड़ दें !

[11 ] अगर किसी काम को करने की बजाय पुरानी बातों को याद करने में ज्यादा मजा आ रहा है तो समझ लो तुम बूढ़े हो रहे हो !

[12] इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक शादीशुदा आदमी कितनी बार नौकरी बदलता है , क्योंकि हर बार उसका पाला उसी मालिक से ही पड़ता है !

[13] बचत सबसे बढ़िया बात है, खासकर तब जब यह तुम्हारे माता पिता ने तुम्हारे लिए किया हो !

[14]; बुद्धिमान व्यक्ति कुछ कहता है, क्योंकि उसके पास कहने के लिए कुछ है, और मूर्ख भी कुछ कहता है, क्योंकि उसे कुछ कहना है !

[15] मरीज : लंबे जीवन जीने के लिए कोई तरीका है?
डॉ.: शादी कर लो.
मरीज : उससे क्या होगा ?
डॉ.: तुम्हारे दिमाग में लम्बे जीने का ख्याल ही कभी नहीं आयेगा !

[16] शादी के वक्त जोड़े एक दुसरे का हाथ क्यों पकड़ते है ? यह लड़ाई शुरू होने से पहले हाथ मिलाते हुए मुक्केबाजों की तरह एक औपचारिकता है !

[17] पत्नी: जानेमन आज हमारी शादी की सालगिरह है, हमें क्या करना चाहिए?
पति: आओ हम खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखे !

[18] अजीब बात है कि लोग प्रेम विवाह और अरेंज्ड मैरेज पर चर्चा करते है , जैसे ऐसा लगता है कि मरने से पहले कोई पूछ रहा है कि आत्महत्या बेहतर रहेगा या फिर क़त्ल हो जाऊ ?

[19] दुनिया में बस एक ही परिपूर्णबच्चा होता है, और हर माँ अपने पास उसके होने का दावा करती है !

[20] दुनिया में सिर्फ एक ही आदर्श पत्नी होती है, और वह हर पड़ोसी के पास होती है !

[२1) आदतन किसी बात पर लोग अक्सर कहते है "ऊपर छत पे "... "नीचे बेसमेंट में" , अब इन्हें कौन समझाए कि छत हमेशा ऊपर और बेसमेंट नीचे ही होता है !

8 comments:

  1. चेहरे पर सहज मुस्कान लाने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. लाजवाब!

    मजा आ गया पढ़कर!

    ReplyDelete
  3. हर बार की तरह इस बार भी लाजवाब गोदियाल साहब .
    हजारो साल जियो और इसी तरह से लोगो के चेहरों पर मुस्कान बिखेरते रहो.
    धन्यवाद .

    ReplyDelete
  4. बहुत बढिया है जी
    एक खास बात है इन पंक्तियों में
    अगर हास्य की बजाय गंभीरता से लिया जाये तो भी एकदम सटीक बैठती हैं

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  5. शादी एक रिश्ता है जिसमें एक व्यक्ति हमेशा सही होता है, और दूसरा पति होता है!
    और पति पत्नी और वो ---
    उस तीसरे के बारे मे कुछ नहीं बताया
    मजेदार

    ReplyDelete
  6. बहुत खूब , गोदियाल जी । एक से बढ़िया एक चुनकर पेश किये हैं। मज़ा आ गया ।

    ReplyDelete
  7. हा हा!! मजेदार!!

    ReplyDelete
  8. लाजवाब!

    मजा आ गया पढ़कर!

    ReplyDelete

सहज-अनुभूति!

निमंत्रण पर अवश्य आओगे, दिल ने कहीं पाला ये ख्वाब था, वंशानुगत न आए तो क्या हुआ, चिर-परिचितों का सैलाब था। है निन्यानबे के फेर मे चेतना,  कि...