आज मेल से मिले एक पंक्ति हास्य का हिन्दी रूपांतरण यहाँ आपके मनोरंजनार्थ प्रस्तुत कर रहा हूँ ;
[1] नियमित झपकी लेने से बुढ़ापा रोकने में मदद मिलती है , खासकर तब, जब आप गाड़ी चला रहे हो !
[2] एक बच्चे के होने से आप माता पिता बनते है, और दो होने से रेफरी !
[3] शादी एक रिश्ता है जिसमें एक व्यक्ति हमेशा सही होता है, और दूसरा पति होता है!
[4 ] मैं इस बात में भरोसा रखता हूँ कि अपना टैक्स हँसते हुए देना चाहिए! मैंने कोशिश की - लेकिन वे नकदी चाहते थे !
[5] आप बुरा महसूस मत कीजिये, बहुत सारे लोग होते है, जिनमे कोई प्रतिभा नहीं होती !
[6] उससे शादी मत करो जिसके साथ आप रहना चाहते है, उससे शादी करो जिसके वगैर आप रह नहीं सकते , मगर दोनों ही परिस्थितियों में आपको बाद में पछताना पडेगा !
[7[] तुम प्यार नहीं खरीद सकते, लेकिन आप इसके लिए भारी भुगतान करते हैं!
[8] बुरे राजनीतिज्ञों को वे अच्छे नागरिक चुनते है, जो वोट नहीं देते !
[9] मेरी पत्नी और मैं हमेशा समझौता करके चलते है ! मैं मान लेता हूँ कि मैं गलत हूँ और वह मेरे साथ सहमत होती हैं !
[10] जो खुद पर हँस नहीं सकते वेयह काम दूसरों पर छोड़ दें !
[11 ] अगर किसी काम को करने की बजाय पुरानी बातों को याद करने में ज्यादा मजा आ रहा है तो समझ लो तुम बूढ़े हो रहे हो !
[12] इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक शादीशुदा आदमी कितनी बार नौकरी बदलता है , क्योंकि हर बार उसका पाला उसी मालिक से ही पड़ता है !
[13] बचत सबसे बढ़िया बात है, खासकर तब जब यह तुम्हारे माता पिता ने तुम्हारे लिए किया हो !
[14]; बुद्धिमान व्यक्ति कुछ कहता है, क्योंकि उसके पास कहने के लिए कुछ है, और मूर्ख भी कुछ कहता है, क्योंकि उसे कुछ कहना है !
[15] मरीज : लंबे जीवन जीने के लिए कोई तरीका है?
डॉ.: शादी कर लो.
मरीज : उससे क्या होगा ?
डॉ.: तुम्हारे दिमाग में लम्बे जीने का ख्याल ही कभी नहीं आयेगा !
[16] शादी के वक्त जोड़े एक दुसरे का हाथ क्यों पकड़ते है ? यह लड़ाई शुरू होने से पहले हाथ मिलाते हुए मुक्केबाजों की तरह एक औपचारिकता है !
[17] पत्नी: जानेमन आज हमारी शादी की सालगिरह है, हमें क्या करना चाहिए?
पति: आओ हम खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखे !
[18] अजीब बात है कि लोग प्रेम विवाह और अरेंज्ड मैरेज पर चर्चा करते है , जैसे ऐसा लगता है कि मरने से पहले कोई पूछ रहा है कि आत्महत्या बेहतर रहेगा या फिर क़त्ल हो जाऊ ?
[19] दुनिया में बस एक ही परिपूर्णबच्चा होता है, और हर माँ अपने पास उसके होने का दावा करती है !
[20] दुनिया में सिर्फ एक ही आदर्श पत्नी होती है, और वह हर पड़ोसी के पास होती है !
[२1) आदतन किसी बात पर लोग अक्सर कहते है "ऊपर छत पे "... "नीचे बेसमेंट में" , अब इन्हें कौन समझाए कि छत हमेशा ऊपर और बेसमेंट नीचे ही होता है !
...............नमस्कार, जय हिंद !....... मेरी कहानियां, कविताएं,कार्टून गजल एवं समसामयिक लेख !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
वक्त की परछाइयां !
उस हवेली में भी कभी, वाशिंदों की दमक हुआ करती थी, हर शय मुसाफ़िर वहां,हर चीज की चमक हुआ करती थी, अतिथि,आगंतुक,अभ्यागत, हर जमवाडे का क्या कहन...

-
नोट: फिलहाल टिप्पणी सुविधा मौजूद है! मुझे किसी धर्म विशेष पर उंगली उठाने का शौक तो नहीं था, मगर क्या करे, इन्होने उकसा दिया और मजबूर कर द...
-
स्कूटर और उनकी पत्नी स्कूटी शहर के उत्तरी हिस्से में सरकारी आवास संस्था द्वारा निम्न आय वर्ग के लोगो के लिए ख़ासतौर पर निर्म...
-
You have chosen sacred silence, no one will miss you, no one will hear your cries. No one will come to put roses on your grave wit...
चेहरे पर सहज मुस्कान लाने के लिए धन्यवाद
ReplyDeleteलाजवाब!
ReplyDeleteमजा आ गया पढ़कर!
हर बार की तरह इस बार भी लाजवाब गोदियाल साहब .
ReplyDeleteहजारो साल जियो और इसी तरह से लोगो के चेहरों पर मुस्कान बिखेरते रहो.
धन्यवाद .
बहुत बढिया है जी
ReplyDeleteएक खास बात है इन पंक्तियों में
अगर हास्य की बजाय गंभीरता से लिया जाये तो भी एकदम सटीक बैठती हैं
प्रणाम स्वीकार करें
शादी एक रिश्ता है जिसमें एक व्यक्ति हमेशा सही होता है, और दूसरा पति होता है!
ReplyDeleteऔर पति पत्नी और वो ---
उस तीसरे के बारे मे कुछ नहीं बताया
मजेदार
बहुत खूब , गोदियाल जी । एक से बढ़िया एक चुनकर पेश किये हैं। मज़ा आ गया ।
ReplyDeleteहा हा!! मजेदार!!
ReplyDeleteलाजवाब!
ReplyDeleteमजा आ गया पढ़कर!