Sunday, February 19, 2012

नासमझ !
















कर ले तू भी थोड़ी सी वफ़ा जिन्दगी से,
होता क्यों है इसकदर खफा जिन्दगी से।  


बढ़ाए जा कदम तू ख्वाइशों के दर पर,
मुहब्बत फरमाके इकदफा जिन्दगी से।  


बिगड़ने न दे दस्तूर तू जमाने का ऐसे,
रखले थोड़ा कमाकर नफ़ा जिन्दगी से।  


मत कर बयां राज बेतकल्लुफी के ऐंसे
कि मिले जो बदले में जफा जिन्दगी से।   


ऐतबार बनने न पाये बेऐतबारी का सबब,
जोड़ 'परचेत' इक फलसफा जिन्दगी से।    


छवि  गूगल  से  साभार ! 

11 comments:

  1. की होती अगर थोड़ी वफ़ा जिन्दगी से,
    तो होते न इस कदर खफा जिन्दगी से !

    सच तो यही है
    बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  2. बड़े बड़े फलसफे सिखा जाती है ज़िन्दगी

    ReplyDelete
  3. सच ! नासमझ ही तो हैं ।
    अति सुन्दर ।

    ReplyDelete
  4. वफ़ा को दफ़ा करने में ही नफ़ा है॥

    ReplyDelete
  5. सबका हाल कह गए अपनी कविता से।

    ReplyDelete
  6. बढ़ाए जो कदम होते ख्वाइशों के दर पर,
    मुहब्बत फरमाकर इक दफा जिन्दगी से !

    Bahut Hi Sunder

    ReplyDelete
  7. ऐतबार बनता न बेऐतबारी का सबब,
    जुड़ जाता जो इक फलसफा जिन्दगी से !

    बहुत सुंदर ...

    ReplyDelete
  8. ये नासमझी कभी कभी कितना दुःख दे जाती है ... मस्त लिखा है गौदियाल जी ...

    ReplyDelete
  9. दिल को छू गई आप के दिल से निकली ...
    इस अनपढ़ को भी !
    किये क्यों बयां राज बेतकल्लुफी के ऐंसे,
    बदले में पाई जो हरदम जफा जिन्दगी से !
    भाई जी ,स्वस्थ रहो ,मस्त रहो!

    ReplyDelete

सहज-अनुभूति!

निमंत्रण पर अवश्य आओगे, दिल ने कहीं पाला ये ख्वाब था, वंशानुगत न आए तो क्या हुआ, चिर-परिचितों का सैलाब था। है निन्यानबे के फेर मे चेतना,  कि...