Thursday, July 18, 2013

होते न गर तुम खुदगर्ज इतने !












दर्द-ऐ -दिल चीज क्या है,तुमने ये न हरगिज कहा होता,
एक कतरा गर सितम का, दिल ने  तुम्हारे सहा होता।

ह्रदय-संवेदना की गहराइयों से, तुम यूं न होते बेखबर,

इक पुलिंदा ख्वाहिशों का, कभी आंसुओं में बहा होता।

बढ़ते न हरदम  फासले, होते न गर  खुदगर्ज  इतने,   

हुजूम नाइंसाफियों का ये सारा,यूं न इतरा रहा होता।  

कर डालते घायल जिगर, तुम तोड़कर हमारा यकीं ,  

बुरा जो हमने भी अगर,  कभी तुम्हारा चाहा होता। 

वक्त के हर वार पे ये न भूलो, ढाल बनकर हम खड़े थे,

वरना शोखियों का बुत तुम्हारा, एक पल में ढहा होता।    

12 comments:

  1. बढ़ते न हरदम फासले, होते न गर खुदगर्ज इतने,
    हुजूम नाइंसाफियों का तुम्हारा,यूं न इतरा रहा होता।

    बेहतरीन और सटीक गजल.

    रामराम.

    ReplyDelete
  2. बहुत खुबसूरत ग़ज़ल और अभिव्यक्ति .......!!

    ReplyDelete
  3. बहुत उम्दा,सुंदर गजल ,,,वाह वाह,,,

    RECENT POST : अभी भी आशा है,

    ReplyDelete
  4. सुन्दर अभिव्यक्ति!

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर..

    ReplyDelete
  6. सुन्दर अभिव्यक्ति!

    ReplyDelete

उलझनें

 थोडी सी बेरुखी से  हमसे जो उन्होंने पूछा था कि वफा क्या है, हंसकर हमने भी कह दिया कि मुक्तसर सी जिंदगी मे रखा क्या है!!